
दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में याकूब कुरैशी और बेटा इमरान। (फाइल फोटो)
यूपी की सोनभद्र जेल में बंद पूर्व मंत्री और मीट कारोबारी बसपा नेता याकूब कुरैशी जेल से रिहा हो गए।
बता दें पुलिस ने 6 जनवरी 2023 को याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान कुरैशी को दिल्ली के चांदनी महल इलाके से गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों बाप—बेटे को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से कोर्ट ने याकूब और इमरान को जेल भेज दिया था। बाद में मेरठ जेल से याकूब कुरैशी और उसके दोनों बेटों इमरान व फिरोज को प्रदेश की विभिन्न जेलों में शिफ्ट कर दिया गया था। याकूब कुरैशी को सोनभद्र जेल भेजा गया था। तब से याकूब कुरैशी सोनभद्र जेल में ही बंद था।
31 मार्च 2022 को याकूब की फैक्टरी से पकड़ा था 4 करोड़ का मीट
प्रदेश के बड़े मीट कारोबारी में शुमार याकूब कुरैशी का मेरठ में बड़ा व्यापार है। याकूब कुरैशी की मेरठ के खरखौदा थाना अंतगर्त गांव अलीपुर के पास अलफहीम मीटेक्स के नाम से मीट फैक्ट्री है। जहां पर 31 मार्च 2022 को पुलिस और अन्य छह विभागों की टीमों ने छापेमारी की थी। जिसमें अवैध रूप से मीट पैकिंग का खुलासा हुआ था। मीट फैक्टरी से करीब 4 करोड़ रुपए का मीट बरामद हुआ था। जिसको सीज कर दिया गया था।
इस ममाले में याकूब कुरैशी उनकी पत्नी शमजिदा बेगम और दोनों बेटों सहित 16 लोगों को आरोपी बनाया था। उसके बाद से ही याकूब कुरैशी अपने परिवार के साथ फरार चल रहा था। याकूब कुरैशी को पुसि ने 6 जनवरी 2023 को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद याकूब का बेटा इमरान कुरैशी बलरामपर जेल और छोटा बेटा फिरोज उर्फ भूरा को सिद्धार्थनगर जेल में भेज दिया था।
याकूब कुरैशी की पत्नी और दोनों बेटों को तो पहले ही जमानत मिल गई थी। लेकिन याकूब कुरैशी को जमानत नहीं मिल रही थी। लेकिन पिछले सप्ताह कोर्ट ने याकूब कुरैशी की जमानत स्वीकार कर ली थी। कल गुरुवार को याकूब कुरैशी को जेल से रिहा कर दिया गया है। सोनभद्र जेल के बाहर याकूब कुरैशी परिवार के सदस्य और समर्थक मौजूद थे।
Updated on:
01 Sept 2023 02:17 pm
Published on:
01 Sept 2023 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
