29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी जेल से रिहा, सोनभद्र से मेरठ पहुंचने पर होगा जोरदार स्वागत

पूर्व मंत्री और बसपा नेता याकूब कुरैशी को 7 माह 25 दिन बाद कोर्ट से जमानत मिल गई। यूपी की सोनभद्र जेल में बंद याकूब कुरैशी गुरुवार की शाम रिहा हो गया।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 01, 2023

meerut news

दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में याकूब कुरैशी और बेटा इमरान। (फाइल फोटो)

यूपी की सोनभद्र जेल में बंद पूर्व मंत्री और मीट कारोबारी बसपा नेता याकूब कुरैशी जेल से रिहा हो गए।
बता दें पुलिस ने 6 जनवरी 2023 को याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान कुरैशी को दिल्ली के चांदनी महल इलाके से गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों बाप—बेटे को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से कोर्ट ने याकूब और इमरान को जेल भेज दिया था। बाद में मेरठ जेल से याकूब कुरैशी और उसके दोनों बेटों इमरान व फिरोज को प्रदेश की विभिन्न जेलों में शिफ्ट कर दिया गया था। याकूब कुरैशी को सोनभद्र जेल भेजा गया था। तब से याकूब कुरैशी सोनभद्र जेल में ही बंद था।

31 मार्च 2022 को याकूब की फैक्टरी से पकड़ा था 4 करोड़ का मीट
प्रदेश के बड़े मीट कारोबारी में शुमार याकूब कुरैशी का मेरठ में बड़ा व्यापार है। याकूब कुरैशी की मेरठ के खरखौदा थाना अंतगर्त गांव अलीपुर के पास अलफहीम मीटेक्स के नाम से मीट फैक्ट्री है। जहां पर 31 मार्च 2022 को पुलिस और अन्य छह विभागों की टीमों ने छापेमारी की थी। जिसमें अवैध रूप से मीट पैकिंग का खुलासा हुआ था। मीट फैक्टरी से करीब 4 करोड़ रुपए का मीट बरामद हुआ था। जिसको सीज कर दिया गया था।

इस ममाले में याकूब कुरैशी उनकी पत्नी शमजिदा बेगम और दोनों बेटों सहित 16 लोगों को आरोपी बनाया था। उसके बाद से ही याकूब कुरैशी अपने परिवार के साथ फरार चल रहा था। याकूब कुरैशी को पुसि ने 6 जनवरी 2023 को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद याकूब का बेटा इमरान कुरैशी बलरामपर जेल और छोटा बेटा फिरोज उर्फ भूरा को सिद्धार्थनगर जेल में भेज दिया था।

यह भी पढ़ें : इमाम ने जिन्न का साया बताकर शिक्षिका से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो दिखाकर 10 साल में ठगे एक करोड़

याकूब कुरैशी की पत्नी और दोनों बेटों को तो पहले ही जमानत मिल गई थी। लेकिन याकूब कुरैशी को जमानत नहीं मिल रही थी। लेकिन पिछले सप्ताह कोर्ट ने याकूब कुरैशी की जमानत स्वीकार कर ली थी। कल गुरुवार को याकूब कुरैशी को जेल से रिहा कर दिया गया है। सोनभद्र जेल के बाहर याकूब कुरैशी परिवार के सदस्य और समर्थक मौजूद थे।