1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मर्सीडीज कार खरीदने के लिए मायावती के करीबी रहे इस पूर्व सांसद के रिश्तेदार से मांगी रंगदारी, देखें वीडियाे

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया  

2 min read
Google source verification
meerut

10 लाख की रंगदारी

मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरूवार की रात पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के करीबी रहे पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के रिश्तेदार से एक करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकडे़ गए आरोपियों ने खुलासा किया क उनको मर्सीडीज खरीदनी थी इसलिए उन्होंने पूर्व सांसद के रिश्तेदारों से एक करोड़ की रंगदारी मांगी।

यह भी पढ़ेंः एसपी सिटी आैर एसपी क्राइम को कजाकिस्तान से आया धमकी भरा फोन, अपशब्द कहने के बाद मारने की धमकी

बताते चलें कि पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के रिश्तेदार मीट कारोबारी पर गुरूवार को फायरिंग और रंगदारी मांगने का मामला कोतवाली में दर्ज किया गया था। इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने के लिए पूर्व सांसद के रिश्तेदार से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। आरोपियों का शौक भी कोई ऐसा वैसा नहीं काफी हाईफाई वाला था। दोनों आरोपियों ने मर्सीडीज कार रखने का शौक फरमाया और फायरिंग के साथ मांग बैठे एक करोड़ की रंगदारी, लेकिन आरोपियों के इस शौक ने दोनों को सलाखों के पीछे भिजवा दिया। दोनों आरोपियों का अच्छा खासा अपराधिक इतिहास है।

यह भी पढ़ेंः अखिलेश ने लोक सभा चुनाव में भाजपा को मात देने के लिए बनाया ये प्लान, पार्टी नेताआें को दिए ये आदेश, देखें वीडियो

पुलिस लाइन तो पत्रकार वार्ता करते हुए एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने रंगदारी प्रकरण में तोपचीवाड़ा निवासी शादाब और वामिक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया गया है। बताते चलें की देर रात थाना कोतवाली क्षेत्र के सरायजीना निवासी शादाब के घर पर अज्ञात बदमाशों ने शादी के कार्ड मे पत्र फेंककर एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। इतना ही नहीं गेट पर फायरिंग भी की गई। जिससे पूरा परिवार दहशत में आ गया था। शादाब पूर्व सांसद के रिश्तेदार हैं और उनकी तानिया मीट एक्सपोर्ट के नाम से फर्म है। वही पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।