8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा के पूर्व मंत्री ने बेटे की शादी में जमकर की हर्ष फायरिंग, दूल्हे पर भी मुकदमा दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

Highlights पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मुकेश सिद्धार्थ के बेटे की शादी का मामला एसएसपी के निर्देश पर पिता-पुत्र के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का सपा नेता पर शिकंजा  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। हर्ष फायरिंग के प्रतिबंध को धता बताते हुए अखिलेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ ने बेटे की शादी में जमकर हर्ष फायरिंग की। उन्होंने कई राउंड गोलियां चलाई। उनके एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में रिवाल्वर था इस दौरान वह दूल्हे की बग्गी पर चढ़ गए और दनादन फायरिंग करते रहे। बारात के रथ पर बैठा दूल्हे ने भी दनादन गोलियां चलाई। पूर्व मंत्री की इस हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है। लालकुर्ती थाने से चंद कदम की दूरी पर सपा नेता हर्ष फायरिंग कर रहे थे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। एसएसपी के निर्देश पर पिता-पुत्र के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ेंः Swine Flu: स्वाइन फ्लू का कहर जारी, तीन की मौत होने पर आंकड़ा पहुंचा 12, पीएसी के 17 जवानों समेत 19 नए मरीज मिले

सपा सरकार में एससी-एसटी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश सिद्धार्थ गंगा नगर स्थित ग्रीन सिटी रहते हैं। मुकेश के बेटे हिमांशु का शादी समारोह 30 जनवरी को लालकुर्ती क्षेत्र के एक विवाह मंडप में था। कार्यक्रम स्थल पर मुकेश और हिमांशु ने पिस्टल व रिवाल्वर से जमकर हर्ष फायरिंग की। शुक्रवार को इसका वीडियो वायरल हो गया। एसएसपी अजय साहनी के निर्देश पर लालकुर्ती थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। एक मुकदमा जानलेवा हमले और दूसरा मुकदमा आर्म्स एक्ट में हुआ है।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: एसएसपी आवास के पास दुष्कर्म पीड़िता पर फेंका तेजाब, दरोगा की पत्नी समेत तीन लोगों पर आरोप

सीओ कैंट हरिओम सिंह ने बताया कि विवाह मंडप के मैनेजर ने हर्ष फायरिंग की पुष्टि की है। पुलिस फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है। लाइसेंस को निरस्त कराने की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। दोनों नामजद पिता-पुत्र की गिरफ्तारी भी की जाएगी। इस बारे में जब हर्ष फायरिंग के आरोपी मुकेश सिद्धार्थ से बात की गई तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।