
मेरठ। हर्ष फायरिंग के प्रतिबंध को धता बताते हुए अखिलेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ ने बेटे की शादी में जमकर हर्ष फायरिंग की। उन्होंने कई राउंड गोलियां चलाई। उनके एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में रिवाल्वर था इस दौरान वह दूल्हे की बग्गी पर चढ़ गए और दनादन फायरिंग करते रहे। बारात के रथ पर बैठा दूल्हे ने भी दनादन गोलियां चलाई। पूर्व मंत्री की इस हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है। लालकुर्ती थाने से चंद कदम की दूरी पर सपा नेता हर्ष फायरिंग कर रहे थे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। एसएसपी के निर्देश पर पिता-पुत्र के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सपा सरकार में एससी-एसटी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश सिद्धार्थ गंगा नगर स्थित ग्रीन सिटी रहते हैं। मुकेश के बेटे हिमांशु का शादी समारोह 30 जनवरी को लालकुर्ती क्षेत्र के एक विवाह मंडप में था। कार्यक्रम स्थल पर मुकेश और हिमांशु ने पिस्टल व रिवाल्वर से जमकर हर्ष फायरिंग की। शुक्रवार को इसका वीडियो वायरल हो गया। एसएसपी अजय साहनी के निर्देश पर लालकुर्ती थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। एक मुकदमा जानलेवा हमले और दूसरा मुकदमा आर्म्स एक्ट में हुआ है।
सीओ कैंट हरिओम सिंह ने बताया कि विवाह मंडप के मैनेजर ने हर्ष फायरिंग की पुष्टि की है। पुलिस फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है। लाइसेंस को निरस्त कराने की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। दोनों नामजद पिता-पुत्र की गिरफ्तारी भी की जाएगी। इस बारे में जब हर्ष फायरिंग के आरोपी मुकेश सिद्धार्थ से बात की गई तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
Published on:
29 Feb 2020 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
