
UP Police Recruitment : पुलिस भर्ती की आनलाइन परीक्षा में साल्वर गैंग की सेधमारी, चार अभ्यार्थियों को दबोचा
UP Police Recruitment उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की जांच में साल्वर गैंग द्वारा पास कराए गए अभ्यार्थियों का पर्दाफाश हो गया। इसके बाद शैक्षिक कागजों का सत्यापन कराने आए चार अभ्यर्थियों को पुलिस ने पकड़ लिया। इन चारों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गत 12 नवंबर को प्रदेश के 13 जनपदों के 98 केंद्रों पर दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा आनलाइन हुई थी। इस आनलाइन परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अभ्यर्थियों के कागजों का सत्यापन रिजर्व पुलिस लाइन मेरठ में किया हो रहा है।
गत शुक्रवार को भर्ती बोर्ड की तरफ से एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी को गुप्त रूप से पत्र जारी किया गया। पत्र में लिखा था कि हाथरस के रहने वाले अभ्यर्थी विकास, सुरेश, दीपक और योगेश ने आगरा में दारोगा भर्ती की आनलाइन परीक्षा दी है। भर्ती बोर्ड की जांच में सामने आया कि आनलाइन परीक्षा से पहले ही चारों अभ्यर्थियों के सामने कंप्यूटर पर हल किया हुआ पेपर आया था। कंप्यूटर को हैक कर प्रश्नपत्र हल कर दिया था। कागजात सत्यापन को आए चारों अभ्यर्थियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पूछताछ के दौरान सभी अभ्यर्थियों ने बताया कि कंप्यूटर पर उनके सामने प्रश्नपत्र पहले ही हल होकर आया था। उन्होंने उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है। उसकी ऐवज में उक्त अभ्यर्थियों के परिवार ने मोटी रकम चुकाई है। दूसरी ओर, इस प्रकरण में एसटीएफ भी लगा दी गई है। एसटीएफ मान रही है कि अलीगढ़ में पकड़े गए गैंग का ही हाथ हो सकता है। ऐसे में उस गैंग के सदस्यों की पड़ताल शुरू कर दी गई है।पकड़े गए चारों अभ्यार्थी हाथरस जिले के रहने वाले है।
Published on:
14 May 2022 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
