13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: मेरठ में बाइक की कैंटर से टक्कर में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत, मच गया कोहराम, देखें वीडियो

दिल्ली रोड पर गांव गगाेल के पास हुआ हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

Breaking: मेरठ में बाइक की कैंटर से टक्कर में चार दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

मेरठ। मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गर्इ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस समय हादसा हुआ उस दौरान बाइक और कैंटर की स्पीड काफी तेज थी। टक्कर लगने के बाद चारों को संभलने का कोई मौका नहीं मिला। हादसे के बाद युवकों के घर मे कोहराम मच गया। परिजनों को जैसे ही हादसे की जानकारी हुई कोहराम मच गया। परिजन मौके की ओर दौड़े। चारों दोस्तों के शव एक दूसरे के ऊपर पड़े थे। थाना परतापुर क्षेत्र के गंगोल रोड हवाई पट्टी के सामने यह दर्दनाक हादसा हुआ। बताते हैं कि अपाची सवार चार युवक शराब के नशे में रोड पर तेजी से जा रहे थे। दूसरी तरफ से सामने से तेज गति से कैंटर आ रहा था। कैंटर चालक ने युवकों को देखकर हॉर्न दिया, लेकिन युवक नशे की हालत में हॉर्न नहीं सुन सके। कैंटर चालक को संभालने का मौका नहीं मिला। युवको की बाइक कैंटर में घुस गई। थोड़ी देर तक तड़पने के बाद मौके पर ही चारों युवकों की दर्दनाक मौत हो गर्इ। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसने भी यह दृश्य देखा तो सहम गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसा इतना खतरनाक था कि क्षेत्र में हड़कंप मच गया।