
भाई बनकर घुमाने के बहाने युवती से चलती कार में किया रेप
बागपत. कोतवाली बड़ौत क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ पति के दोस्त ने ही चलती कार में रेप किया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पांच घंटे बाद वह पीड़िता को बड़ौत दिल्ली बस स्टेंड़ पर लेकर पहुंचा और उसके पति को उसे सौंपते हुए धमकी देकर चला गया। पीड़िता मंगलवार को अपने पति के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और एएसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। एएसपी ने कोतवाली प्रभारी बडौत को इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी के के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
कोतवाली बड़ौत क्षेत्र में लगभग 6 माह पूर्व एक युवती की शादी हुई थी। उसका पति दिव्यांग है। युवती के पति की लगभग दो माह पूर्व एक युवक से मुलाकात हुई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद उस युवक का युवती के पति के घर आना जाना हो गया। उसने युवती के साथ भाई का रिश्ता बना लिया। इस दौरान उसने कोई हरकत नहीं की, जिससे उस पर किसी प्रकार का शक किया जा सके। युवती का आरोप है कि सोमवार को लगभग दोपहर 12 बजे वह उनके मकान पर आया और उसके पति से कहा कि वह अपनी बहन के घर जा रहा है। वह चाहता है कि अपनी मुंह बोली बहन को भी घुमा लाए। पति की अनुमति के बाद युवती अपने मुंह बोले भाई के साथ कार में बैठकर चली गई। युवती के अनुसार वह उसके साथ कार की पिछली सीट पर बैठा था और एक अन्य शख्स कार चला रहा था। युवती का आरोप है कि वह कार सड़क पर इधर-उधर दौड़ाता रहा और सुनसान सड़क पर कार को लेजाकर उसके साथ चलती कार में ही रेप किया। उसने लगभग पांच घंटे तक युवती को कार में बंधक बनाकर रखा । शाम को लगभग पांच बजे वह युवती को लेकर बड़ौत दिल्ली बस स्टैंड़ पर पहुंचा और उसे उसके पति को सौंप दिया। उसने धमकी दी कि इस संबंध में यदि कही शिकायत की तो इसका अंजाम बुरा होगा। मंगलवार को पीड़िता अपने पति के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और एएसपी को एक शिकायती पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई कराने की गुहार लगाई। युवती ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आत्महत्या करने के लिए मजबूर होंगी। एएसपी ने कोतवाली प्रभारी बड़ौत को इस मामले में तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
Published on:
04 Sept 2018 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
