27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड पर कालिख पोतने से गुर्जर समाज में रोष, महापंचायत की चेतावनी

मेरठ में सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड पर कालिख पोतने से गुर्जर समाज में रोष है। मिहिर भोज के बोर्ड पर कालिख पोतने का मामला जिले के बहसूमा के गांव महमदपुर सिखेड़ा मार्ग का है। इसकी जानकारी गुर्जर समाज के लोगों को हुई तो उन्होंने पुलिस से इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं गुर्जरों के नेता मुखिया गुर्जर ने कहा कि अगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो जल्द ही गुर्जरों की महापंचायत बुलाई जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 08, 2022

सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड पर कालिख पोतने से गुर्जर समाज में रोष, महापंचायत की चेतावनी

सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड पर कालिख पोतने से गुर्जर समाज में रोष, महापंचायत की चेतावनी

जनपद में थाना बहसूमा के महमदपुर सिखेड़ा गांव को जाने वाले रास्ते पर लगे गुर्जर सम्राट प्रतिहार मिहिर भोज के बोर्ड पर रात में किसी असामाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी। इससे गुर्जर समाज में आक्रोश है। गुर्जर समाज के लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। गुर्जर समाज ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में जल्द ही आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए तो वे आंदोलन करेंगे। वहीं गुर्जर नेता मुखिया गुर्जर ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय कृत्य है। पुलिस को जल्द ही इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता तो वो महापंचायत करेंगे।


बता दें कि एक जनवरी 2022 को हस्तिनापुर के ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल और जिला पंचायत सदस्य अंकित मोतला ने कस्बे से महमदपुर सिखेड़ा गांव को जाने वाले मार्ग पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड लगवाया था। घटना की जानकारी होने पर गुर्जर समाज के लोगों ने थाने पर तहरीर दी। लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर मुख्य मार्ग पर जाम लगाने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़े : नामी कंपनी के जूते खरीदने से पहले हो जाए सावधान ! यहां बिक रहे हैं नकली जूते

तहरीर में बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में थाने के पास बाइक खड़ी कर तीन युवकों में से एक ने बोर्ड पर कालिख पोती है। उक्त तीनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बारे में एसपी देहात का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।