
मंद बुद्धि बच्ची से रेप के मामले में पुलिस का यह 'खेल' आया सामने
मेरठ। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के सरकार के नारे को मेरठ पुलिस ठेंगा दिखा रही है। बेटी बचाओ के प्रति पुलिस कितना सजग है इसकी बानगी मेरठ में देखने को मिली। जब एक मंदबुद्धि मासूम बालिका के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया और जब पीड़ित परिजन थाने पहुंचे तो थाना पुलिस दस दिन तक उनको टहलाती रही।
पुलिस बनाती रही समझौते का दबाव
टीपी नगर क्षेत्र में दस दिन पूर्व एक युवक द्वारा मंद बुद्धि बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस दस दिन तक उन पर आरोपी से समझौते का दबाव बनाती रही। गुरुवार को पीड़ितों के हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी को घर दबोचा। टीपी नगर क्षेत्र निवासी व्यक्ति की उसकी आठ वर्षीय मंद बुद्धि पुत्री क्षेत्र के एक स्कूल में छात्रा है।
यह था पूरा मामला
युवक ने बताया कि बीती 30 जुलाई को वह अपनी पत्नी के साथ बाहर गया था। इसी दौरान उसके घर के सामने काॅस्मेटिक सामान का ठेला लगाने वाला चुन्नी उसके घर आया।आरोप है कि चुन्नी ने घर में अकेली उसकी मासूम पुत्री के साथ दुष्कर्म किया और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। रोती हुई बच्ची ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शाम को घर लौटकर दंपति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
परिजनों ने किया हंगामा
आरोप है कि अगले दिन पहुंची डायल 100 की पुलिस पीड़ितों को आरोपी के घर लेकर पहुंची और उसी दिन से उन पर आरोपी के साथ समझौते का दबाव बनाया जा रहा था। गुरुवार को पीड़ितों ने हंगामा करते हुए एसओ टीपी नगर से घटना की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी चुन्नी (30) पुत्र रमेश को गिरफ्तार कर लिया। एसओ टीपी नगर ने बताया कि मामले में कार्रवार्इ की जा रही है।
Published on:
10 Aug 2018 07:43 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
