
Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेस-वे के रुट में बड़ा बदलाव हुआ है। 350 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे के दूसरे चरण के एक्सटेंशन का रूट बदल गया है। अब गंगा एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर होते हुए बलिया तक जाएगा।
रुट में परिवर्तन करते हुए गंगा एक्सप्रेस-वे के दूसरे चरण में वाराणसी और गाजीपुर होते हुए बलिया तक तकरीबन 350 किलोमीटर लंबे इस 6 लेन एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। अब यूपीडा ने दूसरे चरण का सर्वे भी पूरा कर लिया है। सरकार जल्द ही भूमि अधिग्रहण के लिए नोटिफिकेशन दे सकता है।
पहले प्रयागराज से मिर्जापुर होते हुए वाराणसी रिंग रोड तक जाना तय हुआ था लेकिन अब गंगा एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से मिर्जापुर होते हुए भदोही, वाराणसी, गाजीपुर से बलिया निकल जाएगा। अब गंगा एक्सप्रेसवे के रूट में बदलाव कर दिया गया है। अब सबसे ज्यादा जमीन गाजीपुर में अधिग्रहित की जानी है। गाजीपुर में सैदपुर के 64 और मुहम्दाबाद तहसील के 64 गांव के साथ सदर तहसील के 55 गांव की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इसके साथ ही वाराणसी के पिंडरा के 22 और सदर के 53 गांवों से यह एक्सप्रेस वे गुजरने का प्लान है।
Published on:
11 Sept 2024 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
