27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganga Expressway: एनसीआर के इन तीन शहरों से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेस वे, ईस्टर्न पेरिफेरल से जोड़ने केा बनेगा इंटरचेंज

Ganga Expressway मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाला गंगा एक्सप्रेस पर अब काम काफी तेजी से चल रहा है। गंगा एक्सप्रेस के बन जाने से मेरठ से प्रयागराज मात्र 7-8 घंटे के बीच पहुंचा जा सकेगा। वहीं इसको अन्य शहरों से जोड़ने और दूसरे एक्सप्रेस वे भी जोड़ने पर काम चल रहा है। गंगा एक्सप्रेस वे को यमुना एक्सप्रेस वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे भी जोड़ा जा सकेगा। इन दोनों एक्सप्रेस वे जोड़े जाने के बाद प्रयागराज की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी कनेक्टिविटी हो सकेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 06, 2022

Ganga Expressway : एनसीआर के इन तीन शहरों से जुडे़गा गंगा एक्सप्रेस वे, ईस्टर्न पेरिफेरल से जोड़ने केा बनेगा इंटरचेंज

Ganga Expressway : एनसीआर के इन तीन शहरों से जुडे़गा गंगा एक्सप्रेस वे, ईस्टर्न पेरिफेरल से जोड़ने केा बनेगा इंटरचेंज

Ganga Expressway मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाला गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ के बिजौली गांव से शुरु होगा। मेरठ से शुरु होकर गंगा एक्सप्रेसवे हापुड़ और बुलंदशहर से होता हुआ गौतमबुद्ध नगर तक दिल्ली-एनसीआर को भी जोडे़ जाने पर विचार चल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में इस एक्सप्रेसवे की लम्बाई 59 किमी होगी। जिसमे से मेरठ में 15 किमी, हापुड़ 33 और बुलंदशहर में 11 किमी की होगी। वहीं एक्सप्रेसवे अमरोहा, संभल, जिला बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज को भी जेवर से जोड़ेगा।

यमुना और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे पर 0 से नौ किमी के पास जगनपुर-अफजलपुर में इंटरचेंज बनेगा। एक ओर इस इंटरचेंज के बनने से हरियाणा के कुंडली-पलवल, मथुरा, आगरा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए आसानी होगी तो वहीं लखनऊ, इटावा, कानपुर, मथुरा, आगरा, वृंदावन की ओर से आने वाले वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर चढ़कर हरियाणा के पलवल, कुंडली, सोनीपत, फरीदाबाद, पानीपत जा सकेंगे।

यह भी पढे़ : Jewar International Airport : दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे से जुडे़गा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 40 शहरों से होगी कनेक्टिविटी

जबकि इसके दूसरे छोर वेस्टर्न पेरिफेरल से जयपुर की ओर आसानी से जाया जा सकेगा। खास बात यह है कि जेवर के पाससे यमुना एक्सप्रेसवे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने पर काम चल रहा है। इसके लिए एक एलिवेटेड रोड सीधे एयरपोर्ट के टर्मिनल तक जाएगा। जिससे वहां पर पहुंचना लोगों के लिए आसान रहेगा।