24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर ने जेल से फोन करके दी गवाह को जान से मारने की सुपारी

मेरठ जेल में बंद गैंगस्टर सनी काकरान ने जेल के अंदर से फोन करके गवाह को जान से मारने की सुपारी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 12, 2023

गैंगस्टर ने जेल से फोन करके दी गवाह को जान से मारने की सुपारी

चौधरी चरण सिंह जिला कारागार मेरठ।

एलएलबी के छात्र की हत्या के आरोप में गैंगस्टर सनी काकरान जेल में बंद है। बताया जाता है कि गैंगस्टर सनी काकरान मेरठ जेल से अपना गिरोह चला रहा है।

यह भी पढ़ें : Petrol Diesel: यूपी में बदए गए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए शहरों का भाव

सूत्रों ने बताया कि सनी काकरान ने जेल के अंदर से फोन कर अपने साथियों को गवाह को जान से मारने की सुपारी दी है। जेल में बंद गैंगस्टर के अंदर ना तो पुलिस का खौफ है और ना जेल प्रशासन का। जेल के भीतर से गैंगस्टर द्वारा गवाह की हत्या की सुपारी दिए जाने से जेल प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है।


साल 2022 में गैंगस्टर सनी काकरान और उसके साथियों ने जमीनी विवाद में गांव के एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। पुलिस व एसओजी ने हत्या में शामिल आरोपियों को जेल भेज दिया था। तीन दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि मृतक के पिता की जान को खतरा है।

यह भी पढ़ें : सीएम के काफिले के सामने आया युवक, लगाए छात्र एकता जिंदाबाद के नारे


पुलिस ने गांव से बदमाश चिराग को तंमचे व कारतूस के साथ पकड़ लिया था। उसी ने पूछताछ में बताया कि गैंगस्टर सनी काकरान ने अपने साथियों के साथ मिलकर एलएलबी के छात्र प्रयाग चौधरी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी।

सनी अब मृतक छात्र के पिता को मारना चाहता है। वह गवाह को मारने के इरादे से ही गांव में आया था। पुलिस ने गवाह की हत्या करने आए बदमाश को जेल भेज दिया।