
Meerut News: हस्तिनापुर में नहर की पटरी पर एक युवती का गला कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया।
आसपास के लोगों ने शव की पहचान करने में अनभिज्ञता जाहिर की। मृतक युवती के पर्स में मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान गाजियाबाद निवासी युवती के रूप में हुई।
मेरठ में गाजियाबाद निवासी युवती की गला रेतकर हत्या की सूचना से सनसनी फैल गई। हस्तिनापुर के नहर पटरी मार्ग पर युवती का शव मिला। पुलिस ने हत्या का शव उसके तथाकथित भाई पर जताया है। घटना के बाद से उसका भाई फरार है।
युवती के आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। बताया जाता है कि युवती गाजियाबाद की रहने वाली है और नोएडा में नौकरी करती है।
घटना मेरठ के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के नहर पटरी मार्ग की है। मृतक युवती का नाम मीनू है वह गाजियाबाद की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि मीनू नोएडा में नौकरी करती थी। मीनू की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।
मीनू किसके साथ हस्तिनापुर आई थी, किस वजह को लेकर उसकी हत्या की गई और कौन हत्यारा है। इन सभी सवालों के जवाब के लिए पुलिस जांच में जुटी है। मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
Published on:
22 May 2023 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
