12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोनों का ननिहाल एक ही गांव, लड़का जब लड़की से मिलना पहुंचा तो तैयार बैठे थे ये लोग, फिर…

पुलिस कर रही कार्रवार्इ, पिटार्इ करने वालों पर एफआर्इआर

2 min read
Google source verification
meerut

दोनों का ननिहाल एक ही गांव, लड़का जब लड़की से मिलना पहुंचा तो तैयार बैठे थे ये लोग, फिर...

मेरठ। मेरठ परिजनों ने और गांव के लोगों ने मिलकर एक आशिक को बांधकर जमकर मारा-पीटा काफी देर तक यह ड्रामा होता रहा, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों में इस बात की जानकारी हुई।

यह भी पढ़ेंः दवा व्यापारी ने किया लूट का विरोध तो बदमाशों ने दिया इस खौफनाक घटना को अंजाम

यह भी पढ़ेंः शादीशुदा फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने युवती के साथ बढ़ाया मेलजोल, फिर होटल में ले गया और...

मुंडाली में प्रेम प्रसंग का मामला

दरअसल थाना मुंडाली के अतराड़ा गांव का यह मामला है। विशाल की यहीं पर ननिहाल है। विशाल के मामा इसी गांव में रहते हैं और लड़की हापुड़ की रहने वाली है और उसका ननिहाल भी इसी गांव में है। दोनों के बीच यहीं प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। दोनों के बीच WhatsApp पर बातचीत शुरू हो गई, जिस बात की सूचना परिवार के लोगों को लगी और जैसे ही विशाल लड़की से मिलने गांव में आया परिवार के लोगों ने उसे पहचान लिया। फिर क्या था, गांव के लोगों ने विशाल की बांधकर जमकर पिटाई कर डाली।

यह भी पढ़ेंः रेटिंग के खेल में पुलिस ने की एेसी कार्रवार्इ, यहां के काेचिंग सेंटरों में मच गया हड़कंप

यह भी पढ़ेंः देश में एेसा शाही र्इदगाह दूसरा नहीं, इसके इतिहास पर नजर डालेंगे तो दंग रह जाएंगे

लड़की के नाना आैर मामा के खिलाफ रिपोर्ट

अधिकारियों का कहना है इस मामले में विशाल ने लड़की के मामा और नाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है। खुलेआम हाथ-पैर बांधकर वह भी खूंटे से इस तरह से पिटाई करना पुलिस पर भी सवाल खड़े करती है और समाज पर भी। विशाल लड़की की के परिवार के लोगों से माफी मांगता रहा आैर गिड़गिड़ता रहा, लेकिन उसकी जबरदस्त तरीके से पिटार्इ की गर्इ।