
दोनों का ननिहाल एक ही गांव, लड़का जब लड़की से मिलना पहुंचा तो तैयार बैठे थे ये लोग, फिर...
मेरठ। मेरठ परिजनों ने और गांव के लोगों ने मिलकर एक आशिक को बांधकर जमकर मारा-पीटा काफी देर तक यह ड्रामा होता रहा, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों में इस बात की जानकारी हुई।
मुंडाली में प्रेम प्रसंग का मामला
दरअसल थाना मुंडाली के अतराड़ा गांव का यह मामला है। विशाल की यहीं पर ननिहाल है। विशाल के मामा इसी गांव में रहते हैं और लड़की हापुड़ की रहने वाली है और उसका ननिहाल भी इसी गांव में है। दोनों के बीच यहीं प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। दोनों के बीच WhatsApp पर बातचीत शुरू हो गई, जिस बात की सूचना परिवार के लोगों को लगी और जैसे ही विशाल लड़की से मिलने गांव में आया परिवार के लोगों ने उसे पहचान लिया। फिर क्या था, गांव के लोगों ने विशाल की बांधकर जमकर पिटाई कर डाली।
लड़की के नाना आैर मामा के खिलाफ रिपोर्ट
अधिकारियों का कहना है इस मामले में विशाल ने लड़की के मामा और नाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है। खुलेआम हाथ-पैर बांधकर वह भी खूंटे से इस तरह से पिटाई करना पुलिस पर भी सवाल खड़े करती है और समाज पर भी। विशाल लड़की की के परिवार के लोगों से माफी मांगता रहा आैर गिड़गिड़ता रहा, लेकिन उसकी जबरदस्त तरीके से पिटार्इ की गर्इ।
Published on:
10 Jun 2018 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
