26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती ने मंदिर में गर्दन काटकर खून देवी पर चढाया, फिर दी अपनी बलि

है। देर रात जब एक ग्रामीण मंदिर में घूमने के लिए पहुंचा तो अंदर का दृश्य देखकर उसक दिमाग चकरा गया।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitish Pandey

Aug 18, 2021

meerut.jpg

मेरठ. जिले में एक युवती ने देवी को खुश करने के लिए अपन बलि दे दी। यह सनसनीखेज घटना थाना खरखौदा थाना क्षेत्र में हुई। जहां पर एक युवती ने देवी को खुश करने के लिए पहले अपनी गर्दन धारदा चाकू से काटी और उससे निकले खून से देवी को स्नान कराया। इसके बाद युवती ने मंदिर परिसर में ही पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी बलि दे दी।

यह भी पढ़ें : बेटे की चाह में हैवान बने बाप ने ली दो मासूम बेटियों की जान

मंदिर परिसर में लटकी लाश से भी टपक रहा था खून

खरखौदा इलाके में हुई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। देर रात जब एक ग्रामीण मंदिर में घूमने के लिए पहुंचा तो अंदर का दृश्य देखकर उसक दिमाग चकरा गया। मंदिर परिसर में चारों ओर खून ही खून पड़ा था और पेड़ से झूल रही युवती की लाश से भी खून टपक रहा था। युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंन पुलिस को बताए बिना युवती का अंतिम संस्कार कर दिया।

गर्दन काट जलाए दीपक और देवी केा कराया खुद के खून से स्नान

सूत्रों के अनुसार खरखौदा कस्बे के एक गांव निवासी युवती ने गांव के ही मंदिर में देवी को खुश करने के लिए अपनी बलि दे डाली। बताया गया कि युवती मंदिर में गई थी, जहां उसने पूजा करने के लिए पहले दीपक जलाए। इसके बाद उसने चाकू से अपनी गर्दन काटी और सभी दीयों में अपना खून डाला। उसने देवी को भी अपने खून से स्नान कराया। इसके बाद मंदिर परिसर में ही फांसी लगा ली।

गांव में दहशत का माहौल

ग्रामीणों के अनुसार मंदिर जंगल में है। ऐसे में कम ही लोग वहां जाते हैं। शाम को गांव का कोई व्यक्ति मंदिर परिसर में गया, तो वहां युवती का शव लटका देखकर गांव वालों को सूचित किया। युवती के बलि देने की सूचना पर गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीण व युवती के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। जांच-पड़ताल में सामने आया कि युवती ने माता को खुश करने के लिए अपनी बलि दे दी। मंदिर के अंदर एक चाकू और दीपों में के अलावा परिसर में भी खून मिला है।

परिजनों ने बिना पुलिस को बताए कर दिया अंतिम संस्कार

बताया कि मंदिर परिसर में जिस पेड़ से लटकर युवती ने आत्महत्या की, वहां भी चारों ओर खून ही खून था। वहीं युवती के परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने घर ले आए और अंतिम संस्कार करा दिया। इस मामले में पुलिस भी अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

BY: KP Tripathi

यह भी पढ़ें: मां की मौत के बाद नशेड़ी बाप ने बेटियों को दुत्कारा तो पुलिस बनी सहारा