26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका ने प्रेमी को किया मालामाल फिर भी अधूरी रह गई ये ख्वाहिश

पुलिस ने प्रेमी से बरामद किया प्रेमिका द्वारा दिया गया माल। नहीं पूरी हो पाई शादी की ख्वाहिश।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Aug 02, 2018

demo pic

प्रेमिका ने प्रेमी को किया मालामाल फिर भी अधूरी रह गई ये ख्वाहिश, देखें वीडियो

बागपत। कहावत है कि करे कोई और भरे कोई और ये कहावत आपने जरूर सुनी होगी, लेकिन यही कहावत सच साबित हो गई। दरअसल बागपत में जहां एक प्रेम दीवानी ने शादी के लिए अपने घर में चोरी की और कैश व जेवरात प्रेमी को सौंप दिए। वहीं पुलिस ने आरोपी प्रेमी को कैश और जेवरात समेत गिरफ्तार कर लिया। जहां आरोपी ने पूरी साजिश का राजफाश किया। उधर पुलिस अधिकारी की माने तो आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है और जो आरोप उसने लगाए हैं उसकी भी जांच की जाएगी। फिलहाल आरोपी को गिरफ़्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर: इस जैन मुनि पर दर्ज हुआ युवती के अपहरण का केस, वायरल हुआ वीडियो

दरअसल वारदात थाना खेकड़ा क्षेत्र की है जहा 21 जुलाई की रात पट्टी शेखान मौहल्ले में एक मकान में पूरे परिवार को बेहोश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। घर से 5 लाख रुपये कैश और जेवरात चोरी किये गए जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस को तफ़्तीश में पता चला कि अफजल नाम के शख्स का पीड़ित परिवार के यहां आना जाना है, जिसके बाद पुलिस ने अफजल को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में अफजल टूट गया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 5 लाख 60 हजार रुपये और जेवरात का बैग बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें-यूपी के इस शहर में पुलिस ने चेन स्नेचरों से निबटने की खास योजना की तैयार

पुलिस गिरफ्त में आये अफजल की माने तो वारदात को अंजाम उसकी प्रेमिका काजल ने दिया है, जो उसी परिवार की रहने वाली है और दोनों का काफी लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। काजल किसी भी कीमत पर उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन पैसे ना होने की वजह से अफजल उसे टरका रहा था लेकिन काजल लगातर जिद कर रही थी और उसने जो शातिराना चाल चली उसे वह भी नहीं जानता था।

यह भी देखें-फीस न देने पर स्कूल में बच्चों को बनाया बंधक

प्रेमी को बुलाया और सौंप दिया घर का माल
पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी अफजल की माने तो उसे नहीं मालूम था कि काजल के दिमाग में क्या चल रहा है और उसके बुलाने पर वह उसके घर के पीछे गया। जहां काजल मकान के पीछे आई और उसने बताया कि उसने अपने घर वालों को नींद की गोलियां दे रखी हैं और रुपयों का बैग व जेवरात उसे दे दिए और कहा कि अब दोनों शादी कर लेंगे। जिसके बाद वह पैसा लेकर घर आ गया। वहीं पुलिस की माने तो वारदात का खुलासा हो गया है और चोरी का समान अफजल से बरामद हुआ है। यही नहीं जो आरोप अफ़जल ने लगाए हैं उनकी भी जांच की बात पुलिस कह रही है।