
EPFO New Update : EPF के खाताधारक हैं और पासबुक नहीं देख पा रहे तो तुरंत करें ये जरूरी काम
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . EPFO New Update : ईपीएफओ के खाताधारक लॉगिन करने के बावजूद अपने मेंबर पासबुक को नहीं देख पा रहे हैं। यह परेशानी आमतौर पर अधिकांश ईपीएफ खाताधारक के सामने आ रही है। ईपीएफओ की वेबसाइट पर मेंबर पासबुक को लॉगिन करने के बाद एक मैसेज आ रहा है। इस मैसेज में खाताधारक से ई-नॉमिनेशन करने को कहा गया है। मैसेज में लिखा है- मेंबर पासबुक को देखने के लिए ई-नॉमिनेशन अनिवार्य है।
आपको यहां बता दें कि खाताधारक पहले बिना ई-नॉमिनेशन के भी अपना पासबुक देख पाते थे। ईपीएफओ खाताधारकों को पहले ई-नॉमिनेशन कराना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो मेंबर पासबुक नहीं देख सकेंगे। ईपीएफओ ने ई-नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 रखी थी लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया है। अब भी आप ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरी कर मेंबर पासबुक देख सकते हैं।
ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया
-सबसे पहले ईपीएफओ के लिंक- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद जो नया पेज खुलेगा, वहां UAN और पासवर्ड से लॉग इन करें।
- इसके अगले स्टेप में मैनेज टैब के तहत ई-नॉमिनेशन को सेलेक्ट करें।
- यहां स्क्रीन पर प्रोवाइड डिटेल्स टैब दिखाई देगा, जहां सेव पर क्लिक करें।
- अगले स्टेप में फैमिली डिक्लेरेशन के लिए Yes पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद Add फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करें। यहां आप एक से ज्यादा नॉमिनी को जोड़ सकते हैं।
- इसके अगले स्टेप में टोटल अमाउंट शेयर के लिए नॉमिनेशन डिटेल्स पर क्लिक करें। इसके बाद सेव ईपीएफ नॉमिनेशन पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले स्टेप में ई-साइन पर क्लिक करना होगा। ये ओटीपी उसी मोबाइल नंबर पर जाएगा जो आधार से रजिस्टर्ड है।
- इस स्टेप के बाद ई-नॉमिनेशन EPFO में रजिस्टर हो जाता है। बता दें कि इस प्रक्रिया के होने के बाद आपको किसी तरह के फिजिकल डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि ईपीएफओ समय-समय पर अपने खाताधारकों को ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करने की सलाह देता है।
Published on:
10 Jan 2022 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
