
मेरठ। मेरठ के टीपी नगर थाना इलाके में उस वक़्त हंगामा खड़ा हो गया, जब यहाँ से गुजर रहे टेम्पो में गाय-भैंस ले जा रहे दो लोगों को गले में भगवा रंग का गमछा डाले कुछ युवकों ने इन्हें रोक लिया आैर इनके साथ जमकर मारपीट की। इन युवकों का कहना था कि इन पशुआें को तस्करी के लिए ले जा रहा था। पशुआें को ले जाने वाले दो लोगों के साथ इन युवकों ने जमकर मारपीट की। इन लोगों की बात कोर्इ सुनने को तैयार नहीं था। मौके पर पुलिस पहुंची आैर दाेनों को थाने ले आयी। बताते हैं कि इनके साथ एक व्यक्ति आैर था, जो इस मारपीट के दौरान वहां से फरार हो गया। टीपी नगर थाना पुलिस ने जब पकड़े लोगों से पूछताछ की, तो तस्करी या कटान का नहीं बल्कि उनके पालतू पशु होने का मामला सामने आया। पुलिस ने पूछताछ के बाद इन दोनों लोगों को छोड़ दिया।
कटान का आरोप लगाकर घेर लिया
एक टेम्पों में दो भैंस, एक गाय को लेकर तीन लोग दिल्ली की आेर से अा रहे थे। मेट्रो प्लाजा के पास गले में भगवा गमछा डाले कुछ युवकों ने पीछा करके इन्हें रोक लिया आैर इनके साथ पूछताछ शुरू कर दी। इन युवकों ने टेम्पो को घेर लिया आैर इन पशुआें की तस्करी आैर कटान की बात कहकर मारपीट शुरू कर दी। इन तीनों में से यह देखकर मौके से फरार हो गया। इन युवकों ने दोनों लोगों के साथ जमकर मारपीट की।
पुलिल ने की पूछताछ
हंगामे की सूचना पर डायल-100 की गाड़ी वहां पहुंची आैर इन युवकों से छुड़ाकर दोनों लोगों को गाड़ी समेत थाने ले आयी। थाना पुलिस का कहना है कि दोनों लोगों से पूछताछ में पशुआें की तस्करी आैर कटान जैसी कोर्इ बात सामने नहीं आयी। ये उनके पालतू पशु हैं। इसके बाद थाना पुलिस ने इन्हें छोड़ दिया।
एसपी सिटी ने यह कहा
एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने कहा कि पालतू पशुआें का मामला था, जिस पर विवाद हुआ। ये कौन लोग थे, इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवार्इ की जाएगी।
Published on:
01 Mar 2018 12:19 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
