
मेरठ। मेरठ में बुधवार को दिन निकलते ही बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई। इसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। घटना मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के ललियाना गांव के जंगल की है। जहां गोकशी की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देखते ही बदमाशों के होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों को घेराबंदी कर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश जाकिर उर्फ साबू को गोली लग गई, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।
एक कुंतल गोवंश बरामद
पुलिस ने घंटों तक फरार बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की, लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने जाकर की निशानदेही पर गाय का एक कुंतल मीट बरामद किया। साथ ही अवैध हथियार भी बरामद किए गए। आपको बता दें कि यह गिरोह पिछले काफी समय से गोकशी की घटनाओं में लिप्त था। इसकी शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थी। घायल बदमाश जाकिर पुत्र शाबू निवासी ललियाना थाना किठौर है। जाकिर शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर गोकशी समेत आठ से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। बदमाश से तमंचा, छुरी, हथौड़ा, तराजू व गोमांस बरामद हुआ है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज गया। फिलहाल पुलिस जाकिर के निशानदेही पर इस ग्रुप से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
Published on:
11 Apr 2018 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
