30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold-Silver Rate: सोने और चांदी के दाम में आई गिरावट, जानिए क्‍या है आज का रेट

Highlights Meerut के सर्राफा बाजार में गिरे Gold-Silver के Rate 13 September को 24 कैरेट Gold का भाव 39,020 रुपये (10 ग्राम) रहा 24 कैरेट सोने के दाम में आई 70 रुपये की गिरावट

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Sep 13, 2019

jewellery.jpeg

मेरठ। त्‍यौहारी सीजन या फिर विवाह के लिए सोने और चांदी के जेवर खरीदने का प्‍लान बना रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। 13 सितंबर 2019 यानी शुक्रवार को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। श्राद्ध के बाद सर्राफा बाजार में छाई मायूसी दूर होने की उम्‍मीद है।

यह रहा दाम

मेरठ के सर्राफा बाजार में 13 सितंबर 2019 को सुबह 11 बजे तक 24 कैरेट सोने का भाव 39,020 रुपये (प्रति 10 ग्राम) रहा जबक‍ि यह 12 सितंबर को 39,090 रुपये थे। मतलब शुक्रवार को 24 कैरेट सोने के दाम में 70 रुपये की गिरावट आई। वहीं, 13 सितंबर को 22 कैरेट सोने का भाव 37,160 (प्रति 10 ग्राम) रुपये रहा। 12 सितंबर को यह 37,260 रुपये था। शुक्रवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 100 रुपये कम हुई।

यह भी पढ़ें: New Motor Vehicles Act: अब DL और RC साथ में रखने की जरूरत नहीं

चांदी का भाव

अगर बात चांदी की करें तो 13 सिंतबर को 1 किलो चांदी की कीमत 50,500 रुपये रही। 12 सितंबर 2019 को चांदी की कीमत 50,800 रुपये रही थी। शुक्रवार को चांदी के दाम में 300 रुपये की गिरावट रही। वहीं, माना जा रहा है क‍ि श्राद्ध समाप्‍त होने के बाद सर्राफा बाजार में व्‍यापारियों के चेहरे पर मुस्‍कान आ सकती है।

मेरठ के सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की कीमत

Gold 24 Carat (10 ग्राम)

12 Spetember- ₹39,090

13 September- ₹39,020

Gold 22 Carat (10 ग्राम)

13 September- ₹ 37,160

12 September- ₹ 37,260

Silver (1 KG)

13 September- ₹ 50,500

12 September- ₹ 50,800

Story Loader