24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Rate Today : एक साल में सबसे निचले स्तर पर सोने की कीमत, 10 हजार कम हुए दाम

Gold Rate Gold Price Today in Meerut : अगस्त 2020 में था सेाना 56 हजारी, सप्ताह के पहले दिन भी स्थिर सोना-चांदी की कीमतें।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Sep 06, 2021

gold.jpg

मेरठ. Gold Rate Today : सप्ताह के पहले दिन भी सोना की कीमतों (Gold Price Today) में कोई अंतर नहीं आया। आज भी सोना 46100 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चांदी 64780 रुपये प्रति किग्रा पर टिकी हुई है। दोनों चमकीली धातुओं के दाम मेरठ के सर्राफा बाजार में पिछले तीन दिन से एक ही चल रहे हैं। सोना और चांदी के दामों में तीन दिन से चल रही स्थिरता के बारे में जानकारों का कहना है कि दाम एक झटके के साथ या तो नीचे होंगे या फिर काफी ऊपर उठ सकते हैं। इस समय सोना ऑलटाइम हाई से काफी नीचे आ गया है।

यह भी पढ़े :डेंगू और वायरल के प्रकोप के बाद बढ़ी इटली और न्यूजीलैंड के इस फल की डिमांड

Gold Rate Today आलटाइम हाई से करीब 10 हजार रुपये कम हुई हैं । सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 10 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। मेरठ में सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को कीमती धातुओं यानी सोना—चांदी के दाम स्थिर हैं। आज दामों में किसी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। लोगों के लिए सोना—चांदी के जेवर बनवाने का यह सुनहरा अवसर है। दोनों ही धातुओं के दामों में इस समय कमी आई है। हालांकि ये कीमतें शनिवार को भी बनी रही थी। लेकिन चांदी में के दामों में शनिवार को गिरावट दर्ज की गई थी। आज सुबह से सोने के दामों में तेजी की चर्चाओं के बीच बाजार खुला लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों ही कीमती धातुएं अपने कल के दामों पर आज भी स्थिर हैं।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, पिछले सत्र में सोने का दाम 46,169 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सोना अंतरराष्ट्रीय कीमत से प्रभावित हुआ। शनिवार को सोना बाजार में इसकी कीमत में गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं चांदी की कीमत भी 300 रुपये कम हो गई थी। सोने के कीमत में जहां 80 रुपये की कमी आई थी और यह 48100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं चांदी की कीमत 64780 रुपये प्रति किलो पर पहुंची थी। सोने—चांदी की कीमतों में यह कमी वैश्चिक बाजार के कारण हो रही है। स्वर्ण आभूषण व्यापारियों की माने तो अभी घरेलू बाजार में उतार—चढ़ाव जारी रहेगा।

यह भी पढ़े : मौसम विभाग ने सर्दी का अलर्ट किया जारी,15 सितंबर से पड़ेगी गुलाबी ठंड