
gold
Gold Price Today . मेरठ। आज फिर सोने (Gold)की कीमत कम हुई। सोने के दामों में आज 100 रुपये प्रति दस ग्राम कमी आई। जबकि चांदी(Silver) की कीमत में 90 रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोत्तरी हुई। सोना मंगलवार को 48650 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ और चांदी का बाजार भाव 66750 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ। आज बाजार (Gold Market) खुलने पर सोने के दामों में 100 रुपये की कमी तो चांदी के दामों में 90 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। आज चांदी (Todays Silver Rate) की कीमतें 66840 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गई।
यह भी पढ़े :सोने और चांदी के दामों में आया एकदम से उछाल
एक सितंबर को सोने के दाम 48240 रुपये प्रति दस ग्राम थे। जो कि आज 8 दिन में 48650 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए हैं। यानी इन आठ दिनों में सोने के दामों में 410 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं चांदी (Silver)की बात करें तो 1 सितंबर को चांदी की कीमत 64410 रुपये प्रति किग्रा दर्ज की गई थी। जो कि आज 8 सितंबर को 66840 रुपये प्रति किग्रा तक हैं। यानी पिछले 8 दिन में चांदी के दामों में 2430 रुपये प्रति किग्रा की वृद्धि दर्ज की गई है। सोने एवं चांदी की कीमतों (Gold,Silver price)में होने वाले बदलावों पर इस समय बाजार के अलावा लोगों की भी नजरें हैं। इसकी वजह यह है कि लोग में किसी भी तरह के कार्यक्रम में सोने के बने आभूषण पहनने के अलावा एक-दूसरे को उपहार में सोने से बनी चीजें देना पसंद करते हैं। इसीलिए लोग सोने के भाव में गिरावट का इंतजार करते हैं। इसीलिए सोने के दामों को लोग अधिक उत्साह के साथ जानने के इच्छुक रहते हैं। पिछले सप्ताह के सोने-चांदी के रेट में हुए उतार-चढ़ाव का बना रहा। मेरठ गोल्ड एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सप्ताह सोने के दाम में कुल 336 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। वहीं चांदी की कीमत में 654 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली थी।
Published on:
08 Sept 2021 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
