
Gold Price Today : अगस्त माह और अब सितंबर के दूसरे सप्ताह में सोने और चांदी की कीमतें (Gold and Silver Rate) अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं। आज सोने की कीमत में 500 रुपये और चांदी (Silver Price) के दामों में 690 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। अगस्त के बाद आज 9 सितंबर तक सोने और चांदी के दामों में यह बड़ी गिरावट मानी जा रही है। 500 रुपये की गिरावट के साथ आज सोने के दाम (Gold Rate) 48050 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 690 रुपये प्रति किग्रा कमी के साथ 66150 पर खुली।
सोने और चांदी के दामों में इतनी बड़ी गिरावट अगस्त के बाद अब सितंबर के दूसरे सप्ताह में देखी जा रही है। अगस्त माह में 49,430 प्रति दस ग्राम रहे। अगस्त माह में इसका सबसे कम दाम 46970 तक पहुंच गया था। अगस्त माह में सोने (Gold) का औसत मूल्य 48302 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। वहीं बात अगर चांदी की करें तो चांदी की कीमत अगस्त माह में सबसे अधिक 69820 रुपये प्रति किग्रा रही। इसी माह में सबसे कम दाम 63180 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गए। अगस्त माह में चांदी (Silver) का औसत मूल्य 65519 रुपये प्रति किग्रा रहा।
1 सितंबर से लगातार गिरावट सोने और चांदी के दामों में गिरावट का दौर चल रहा है। हल्की बढ़त के बाद आज फिर से गिरावट का दौर दोनों धातुओं में देखा गया। बता दें कि पिछले दो सप्ताह से यह गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि कल बुधवार यानी 8 सितंबर,2021 को फिर से थोड़ी बढ़त में दिखा है,लेकिन सोना अभी खरीदना (Purchase)आपके लिए फायदे (Profit)का सौदा हो सकता है। वहीं सोना मंगलवार तक मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (multi commodity exchange) पर 0.17 फीसदी की बढ़त लेकर चल रहा था और चांदी भी 47,017 के करीब थी। घरेलू बाजार में जाहिर तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर पड़ता है।
सोना अपने रिकॉर्ड हाई से अब भी लगभग 10 हजार रुपये सस्ता चल रहा है। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave) और त्योहारी सीजन के आने से इसके भाव क्या होंगे इस पर सोना व्यापारियों (gold traders) की नजर है। सोने ने पिछले सत्र में भी स्थानीय बाजार में गिरावट दर्ज की है। मेरठ में मंगलवार को सोना 100 रुपये घटकर 48550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था। जो कि उसके पिछले कारोबारी सत्र में सोना (Gold) 48,454 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 90 रुपये की गिरावट के साथ 66840 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रह गई थ्री। चांदी (Silver) पिछले कारोबारी सत्र में 66,944 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
Published on:
09 Sept 2021 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
