18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Rate Today : आज ये है सोना—चांदी का भाव, तेजी के बाद भी नहीं कम हो रहा खरीद का जनून

Gold Rate Gold Price Today in Meerut : महंगाई के बाद भी लोगों में सोना खरीदने का जनून कम नहीं हो रहा है। आज कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima)के दिन सोना—चांदी के दामों (Gold & Silver Price) में किसी प्रकार का कोई फर्क नहीं देखा गया। आज सोना—चांदी की कीमतें कल यानी गुरुवार के बाजार बंद भाव पर ही टिकी हुई हैं। यानी आज सोना 50,460 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 68,200 रुपये प्रति किग्रा पर स्थिर हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Nov 19, 2021

g8.jpg

मेरठ. Gold Rate Gold Price Today in Meerut : बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों (international prices) में तेजी के बीच मेरठ सर्राफा बाजार (Meerut Bullion Market) में सोने के भाव में गुरुवार को 260 रुपये की मामूली तेजी देखी गई थी। जिसके बाद बाजार 50,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज इसी सोने की कीमत स्थिर (Gold Price Stable) हैं और बाजार 50,460 रुपये प्रति दस ग्राम पर टिका हुआ है।

हालांकि, चांदी की कीमत (Silver Price) भी गुरुवार को 400 रुपये बढ़कर 68,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जो कि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,268 रुपये प्रति किलोग्राम (Per Kg)पर बंद हुई थी। गुरुवार को कॉमेक्स ( Comex,न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत तेजी के साथ 1,869 डॉलर प्रति औंस (Dollar per Ounce) हो गयी। जिससे वहां पर सोने की कीमतों में मजबूती रही। डॉलर के कमजोर होने तथा अमेरिकी बांड आय में गिरावट से सोने की कीमतों में मजबूती आ रही है।

ये भी पढ़े : कार्तिक पूर्णिमा के दिन अचानक सांप दिखने पर जीवन में होता है ये चमत्कार

वायदा में सोने का हाल (Gold Futures)
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार (Futures Market) में गुरुवार को सोने का भाव 160 रुपये की तेजी के साथ 49,132 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 160 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,132 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

आभूषणों और निवेश में सोने का विशेष स्थान (Gold's special place in jewelery and investments)
देश की अर्थव्यवस्था में सोना एक विशेष स्थान पर है। जहाँ तक सोने की खरीदारी की बात है तो मेरठ महानगर भी इसमें कोई अपवाद नहीं है। यहां सोना मुख्य रूप से सोने के जेवर के रूप में खरीदा जाता है और वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसको निवेश के तौर पर भी खरीदना पसंद करते हैं। जानकारों का मानना है कि किसी भी रूप में सोना निवेश का सबसे सुरक्षित रूप माना जाता है। खासकर आर्थिक अस्थिरता के समय में। मेरठ में सोने की कीमत (GolD Price) राजनीतिक परिदृश्य, मौजूदा बाज़ार की स्थितियों और मुद्रा की ताकत जैसे आदि कारणों प्रभावित होती है।

ये भी पढ़े : नए रिकार्ड के साथ सोना—चांदी के भाव,जानिए आज की लेटेस्ट कीमतें