
मेरठ. Gold Rate Gold Price Today in Meerut : बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों (international prices) में तेजी के बीच मेरठ सर्राफा बाजार (Meerut Bullion Market) में सोने के भाव में गुरुवार को 260 रुपये की मामूली तेजी देखी गई थी। जिसके बाद बाजार 50,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज इसी सोने की कीमत स्थिर (Gold Price Stable) हैं और बाजार 50,460 रुपये प्रति दस ग्राम पर टिका हुआ है।
हालांकि, चांदी की कीमत (Silver Price) भी गुरुवार को 400 रुपये बढ़कर 68,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जो कि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,268 रुपये प्रति किलोग्राम (Per Kg)पर बंद हुई थी। गुरुवार को कॉमेक्स ( Comex,न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत तेजी के साथ 1,869 डॉलर प्रति औंस (Dollar per Ounce) हो गयी। जिससे वहां पर सोने की कीमतों में मजबूती रही। डॉलर के कमजोर होने तथा अमेरिकी बांड आय में गिरावट से सोने की कीमतों में मजबूती आ रही है।
वायदा में सोने का हाल (Gold Futures)
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार (Futures Market) में गुरुवार को सोने का भाव 160 रुपये की तेजी के साथ 49,132 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 160 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,132 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
आभूषणों और निवेश में सोने का विशेष स्थान (Gold's special place in jewelery and investments)
देश की अर्थव्यवस्था में सोना एक विशेष स्थान पर है। जहाँ तक सोने की खरीदारी की बात है तो मेरठ महानगर भी इसमें कोई अपवाद नहीं है। यहां सोना मुख्य रूप से सोने के जेवर के रूप में खरीदा जाता है और वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसको निवेश के तौर पर भी खरीदना पसंद करते हैं। जानकारों का मानना है कि किसी भी रूप में सोना निवेश का सबसे सुरक्षित रूप माना जाता है। खासकर आर्थिक अस्थिरता के समय में। मेरठ में सोने की कीमत (GolD Price) राजनीतिक परिदृश्य, मौजूदा बाज़ार की स्थितियों और मुद्रा की ताकत जैसे आदि कारणों प्रभावित होती है।
Published on:
19 Nov 2021 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
