13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Gold Silver Price : पिछले 11 दिन में 4 हजार रुपये से अधिक कम हुई चांदी, आज सोने की कीमत जान जाएंगे हैरान

Today Gold Price : त्योहारी सीजन में सोना—चांदी की मांग काफी तेजी से बढ़ी। जिससे दोनों की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी होने लगी थी। इस समय शादी सीजन के चलते सोने की मांग तो बनी हुई है। लेकिन चांदी की डिमांड (demand for silver) कम हुई है। जिससे इसके दाम लगातार गिर रहे हैं। हालांकि आज चांदी के दाम (Silver Rate) में हल्की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। जबकि सोने के दाम स्थिर रहे।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 25, 2021

Today Gold Silver Price : पिछले 11 दिन में 4 हजार रुपये से अधिक कम हुई चांदी, आज सोने की कीमत जान जाएंगे हैरान

Today Gold Silver Price : पिछले 11 दिन में 4 हजार रुपये से अधिक कम हुई चांदी, आज सोने की कीमत जान जाएंगे हैरान

मेरठ. Gold Silver Price Today : त्योहारी सीजन में सोना—चांदी की मांग अधिक होने के कारण दाम में बढ़ोत्तरी का दौर जारी था। इस समय शादी—ब्याह का समय चल रहा है। जिसमें सोने की डिमांड तो बनी हुई है। लेकिन चांदी की मांग सर्राफा बाजार में काफी कम हो गई है। जिसके चलते चांदी के भाव औंधे मुंह गिर रहे हैं। आज हालांकि चांदी के दाम में हल्की बढ़ोत्तरी हुई और यह 130 रुपये प्रति किग्रा की तेजी के साथ 64,120 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई। वहीं सोने के भाव आज स्थिर रहे। आज सोना 48,560 रुपये प्रति दस ग्राम पर ही स्थिर रहा।

त्योहार के बाद चांदी की घटी डिमांड तो गिरे दाम
चांदी की कीमत पिछले 11 दिन में चार हजार रुपये से अधिक कम हुई है। नवंबर में चांदी की कीमतों की तुलना करें तो 14 नवंबर को चांदी के दाम 68,550 रुपये प्रति किग्रा थे। जो अब घटकर 63,990 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गए हैं। यानी इन 11 दिनों में चांदी की कीमत 4,560 रुपये प्रति किग्रा कम हो गई है। इसका सबसे बड़ा कारण चांदी की मांग में आई कमी को बताया जा रहा है। सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक एक तरफ जहां चांदी की मांग बाजार में कम हुई वहीं दूसरी ओर व्यवसायिक स्तर पर भी चांदी की मांग में कमी आई है। जिसके चलते इस सफेद धातु के दाम कम हुए है। सर्राफा कारोबारियों की माने तो चांदी के दाम और कम होंगे और यह 60,000 रुपये के न्यूनतम स्तर पर भी आ सकती है।

ये भी पढ़े: पेट्रोल डीजल का आज ये रहा भाव,कच्चे तेल के दामों में आई कमी

11 दिन में दो बार कीमत बढ़ी और पांच बार घटी
पिछले 11 दिन में चांदी की कीमत सिर्फ दो बार बढ़ी। जिसमें 15 नवंबर को 190 रुपये और दूसरा 18 नवंबर को 400 रुपये प्रति किग्रा तक बढ़ी। इसके उलट चांदी की कीमत इन दिनों में पांच बार कम हुई। चांदी के दाम सर्वाधिक 24 नवंबर को 2,110 रुपये प्रति किग्रा तक कम हुए। इससे पहले 23 नवंबर को भी चांदी की कीमत 1,010 रुपये प्रति किग्रा कम हुई थी।

वायदा कारोबार में दिख रही तेजी
जहां सर्राफ बजार में चांदी के दाम कम होते जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वायदा बाजार और मल्टी कमोडिटभ्म एक्सचेंज में दाम मजबूत हो रहे हैं। जिसके चलते मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों का आकार बढ़ा दिया है। इससे वायदा कारोबार में चांदी की कीमत तेजी के साथ 65,996 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलीवरी का अनुबंध 440 रुपये या 0.67 फीसद की तेजी के साथ 7,538 लॉट में 65,996 रुपये प्रति किलोग्राम हुआ है। बाजार विश्लेषकों मानना है कि चांदी के दामों में घरेलू सर्राफ बजार में कमी और वायदा बाजार में तेजी का मुख्य कारण सकारात्मक घरेलू रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 24.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

यह भी पढ़े : आज ज्वैलरी बनवाने का सुनहरा मौका,धराशाही हुए सोना—चांदी के दाम