
gold rate
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) साेना खरीदने की साेच रहे हैं वर्तमान समय बेहत है। वर्तमान समय में साेने के दाम ( gold price ) में भारी गिरावट चल रही है। दिसंबर के शुरूआती दौर में सोने ने जो तेवर दिखाने शुरू किए थे उससे माना जा रहा था कि सोने के भाव 55 हजार तक जा सकते हैं लेकिन दूसरे ही सप्ताह से जो भाव गिरने शुरू हुए उसके बाद गिरने का सिलसिला जारी है।
वर्तमान में सोने की होती फीकी चमक में शादियों का सीजन भी निखार नहीं ला पाया। सोने की चमक अब दिनो-दिन फीकी होती जा रही है। सिर्फ सोना ही नहीं कुछ ऐसा ही हाल चांदी का भी है। वह भी कमजोर हो रही है। मेरठ के सराफा बाजार में पिछले एक सप्ताह में सोने के भाव में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। इस दौरान चांदी के भाव 800 रुपये प्रति किलो नरम हो गए हैं। सोने के अधिक भाव से तुलना करें तो सोना अब तक 7208 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका हैजबकि चांदी 13776 रुपये किलो सस्ती हुई है।
बता दें सात अगस्त की सुबह सोना 56, 254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। यह वर्ष 2020 का सबसे अधिक दाम रिकार्ड किया गया था। चांदी की बात करें तो इस दिन यह 76008 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी। मेरठ बुलियन एसोसिएशन के आकाश मांगलिक की माने तो लंबी अवधि में सोने में निवेश फायदे का सौदा है हालांकि, उनका यह भी कहना है कि निवेश के पहले पूरी पड़ताल जरूर करें। उन्होंने बताया कि सोने में गिरावट अभी और हो सकती है।
दिनांक सोना चांदी भाव
12 शनिवार 49020 62230
11 शुक्रवार 49046 62232
10 शुक्रवार 49191 62600
9 बुधवार 49689 63392
8 मंगलवार 49782 63839
7 सोमवार 49199 62148
आकाश मांगलिक का कहना है कि दिसंबर में सोने के भाव बढ़ने की उम्मीद थी लेकिन यह उम्मीद के उल्टे और सस्ता होने लगा। सोना अपने पुराने दौर में लौट रहा है तो वहीं चांदी भी अपनी पुरानी रंगम में लौटने लगी है। दिसंबर के पहले हफ्ते में सोने की कीमत में 400 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ोतरी हुई तो चांदी पर भी 2990 रुपये बढ गए। हालांकि अभी भी सोना अपने सर्वोच्च शिखर से करीब 7000 रुपये सस्ता है। वहीं चांदी भी 12944 रुपये नरम हुई है।
Updated on:
13 Dec 2020 08:03 pm
Published on:
13 Dec 2020 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
