scriptGold Price Today: 19 मई 2021 को मेरठ में सोने की दर, 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत | gold rate gold price today in meerut updates | Patrika News
मेरठ

Gold Price Today: 19 मई 2021 को मेरठ में सोने की दर, 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत

Gold Rate in Meerut Today (19 May 2021)
मेरठ में 22 Carat Gold और 24 Carat Gold Price प्राप्त करें और पिछले 10 दिनों के सोने के मूल्य रुपये प्रति 10 ग्राम के आधार पर भी जानें

मेरठMay 19, 2021 / 01:29 pm

Rahul Chauhan

gold price in meerut.jpg
मेरठ। Gold Rate in Meerut अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने (Gold price) के भावों का असर एशिया की सबसे बड़ी स्वर्ण आभूषण (Gold Jewellery) मंडी मेरठ पर भी पड़ रहा है। कई दिन से सोने के दाम लगातार उपर-नीचे हो रहे हैं। बुधवार (19 May 2021) को मेरठ में 24 कैरेट (24 carat gold rate) सोने का दाम 49340 पर खुला जो कि मंगलवार को (18 May 2021) को 49020 रुपये (gold rate per 10 gram) प्रति दस ग्राम था (todays (19 May 2021) gold price in Meerut)। सराफा बाजार में दोनों दिन सोने की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। (Today’s gold price in meerut)। वहीं एक ग्राम सोने की कीमत 4934 रुपये आंकी गई।
यह भी पढ़ें

सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जानें- लखनऊ में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के आज के भाव

Gold Rate in Meerut में 22 कैरेट (22 carat gold rate) सोने का भाव 46990 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुले। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश और देश की सोने की मंडियों में कीमतें लगातार गिर रही हैं। मेरठ सर्राफा बाजार में आज शुक्रवार को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 469900 रुपये प्रति 100 ग्राम रहीं, वहीं 24 कैरेट सोने के 100 ग्राम की कीमत 493400 रुपये रही। नेशनल ज्वैलर्स मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 संजीव कुमार ने बताया कि सोने के भावों में कुछ समय से तेजी और नर्मी दोनों ही देखी जा रही है। शनिवार सुबह तक सोने की कीमत स्थिर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

Gold Price Today : 25 मार्च 2021 को मेरठ में सोने की दर, 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत

Gram24 Carat Gold Price
1 Gram4934 INR
8 Gram39,472 INR
10 Gram49340 INR
100 Gram493400 INR
Gram22 Carat Gold Price
1 Gram4,699 INR
8 Gram37,592 INR
10 Gram46990 INR
100 Gram469900 INR
18 May49340
17 May49020
16 May48760
15 May48760
14 May48500
13 May48340
12 May48340
11 May48340
10 May48450
अब तक 11 हजार रुपये सस्ता हुआ Gold :—
Gold Rate in Meerut इस साल कुछ माह में 11 हजार रुपये सस्ता हो चुका है। कोरोना संकट में यह 58 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का टीकी लगने की शुरुआत के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है। टीका लगने के बाद आर्थिक गतिविधियों के तेजी से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो