19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Rate Today : मेरठ में आज फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत ने दिखाए तेवर, जानें आज के भाव

Gold Rate Gold Price Today in Meerut : सोना 60 रुपये प्रति दस ग्राम कम, चांदी 670 रुपये हुई महंगी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Sep 03, 2021

6607a926-25d2-4a68-be27-5bec2f477acb.jpg

मेरठ. Gold Rate Today : सोने के दामों (Gold Price) में लगातार गिरावट का दौर जारी है। जबकि चांदी की कीमत (Silver Price Today) में अस्थिरता बनी हुई है। चांदी के दाम कभी कम तो कभी ज्यादा हो रहे हैं। जबकि सोने के दामों में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। सोने के दाम में यह गिरावट हालांकि इतनी बड़ी नहीं है। लेकिन फिर भी प्रतिदिन 50-100 रुपये की गिरावट अगर ऐसी ही बनी रही तो सोना जल्द ही 45 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से नीचे आ सकता है। वहीं चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है।

चांदी की कीमत आज 670 रुपये प्रति किग्रा बढ़ गई। जिसके चलते चांदी के दाम आज 65080 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गई है। हालांकि कल यानी गुरुवार और आज चांदी के दामों में कोई अंतर नहीं है। इससे पहले चांदी की कीमत में 1 सितंबर को 110 रुपये की कमी हुई थी। जिसके बाद चांदी की कीमत एक सितंबर को 64410 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गए थे। वहीं 1 सितंबर केा सोने की कीमत में 40 रुपये की कमी हुई थी। जिसके बाद प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 48240 रुपये हो गई थी।

यह भी पढ़े : सोने के भाव में लगातार चौथे दिन स्थिर, एक्सपर्ट बोले- खरीदने का सुनहरा अवसर

मेरठ में देश का सबसे बड़ा सोने के जेवर बनाने का बाजार है। यहां के बने सोने और चांदी के जेवर देश के दूसरे प्रांतों के अलावा विदेश तक में सप्लाई किए जाते हैं। मेरठ में सोने की दर या कीमत प्रमुख दो कारकों पर निर्भर करती है। पहला सोने की शुद्धता है और दूसरा सोने का वजन है। 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के लिए विभिन्न वजन श्रेणियां उपलब्ध हैं, यह 8 ग्राम, 10 ग्राम, 100 ग्राम, 1 किलोग्राम और अधिक में उपलब्ध है। यहां आप 24 ग्राम सोने की दर प्रति ग्राम, प्रति 10 ग्राम, प्रति किलोग्राम और प्रति टोला जैसे विभिन्न वजन में सोने की कीमत और चांदी की कीमत की जांच कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : अब इस Mobile App से पता करें सोने की शुद्धता, असली-नकली ज्वेलरी की पहचान करना भी बेहद आसान


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग