
मेरठ. Gold Rate Today : मेरठ के सोना बाजार में आज लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। वहीं चांदी की कीमत भी आज 300 रुपये कम हो गई। सोने के कीमत में जहां 80 रुपये की कमी आई और यह 48100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 64780 रुपये प्रति किलो पर पहुंची। सोने—चांदी की कीमतों में यह कमी वैश्विक बाजार के कारण हो रही है। स्वर्ण आभूषण व्यापारियों की माने तो अभी घरेलू बाजार में उतार—चढ़ाव जारी रहेगा। बीता सप्ताह भी सोने (Gold) और चांदी (Silver) के लिए उतार चढ़ाव भरा रहा। कीमती धातुओं में यहीं हाल इस सप्ताह भी बना रहा। सोने के भाव (Gold Price) में गिरावट का रुख दिखाई दिया। पूरे सप्ताह के उतार चढ़ाव का आकलन करने पर निष्कर्ष निकला कि सोने और चांदी में आखिर में गिरावट का ही रुख रहा।
सप्ताह के अंतिम दिन यानी आज शनिवार को मेरठ के सर्राफा बाजार में सोना में 80 रुपये की मामूली कमी आई। शुक्रवार को सोना की कीमत में 60 रुपये की कमी आई थी। गुरुवार को भी यह 40 रुपये टूटा था। आज शनिवार को यह फिर 80 रुपये टूटकर 48,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस तरह पूरे सप्ताह में सोने के रेट में केवल 180 रुपये तक की मामूली गिरावट दर्ज की गई।
चांदी की बात करें तो मेरठ सर्राफा बाजार में आज शनिवार को चांदी में 300 रुपये टूटी है। शुक्रवार को चांदी के दामों में 600 रुपये की तेजी दिखी थी। गुरुवार को 110 रुपये और बुधवार को 570 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी और यह 64520 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई थी। इस तरह पूरे सप्ताह के दौरान चांदी का हाजिर भाव भी कम—ज्यादा होता रहा।
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो शुक्रवार को शाम 5 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक, बाजार में सोना 1,798 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। वहीं चांदी 23.66 डॉलर प्रति औंस के पुराने स्तर पर बरकरार थी। सोने और चांदी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों का असर, भारत के बाजारों में इन बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर पड़ता है।
Updated on:
04 Sept 2021 09:33 am
Published on:
04 Sept 2021 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
