
मेरठ. Gold Rate Gold Price Today in Meerut : आज फिर सोना और चांदी के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह बाजार खुलते ही दोनों कीमती धातुओं के दाम औधे मुंह गिर गए। सोने में जहां 220 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं चांदी में भी 170 रुपये प्रति किग्रा की कमी आई है। बुधवार यानी 29 सितंबर को Gold Rate 46940 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 61900 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई। यानी सोना जहां 47 हजार रुपये से नीचे आ गया।
कारोबारियों का कहना है कि सोने के हाजिर भाव में अभी और नरमी देखने को मिलेगी। वहीं चांदी के हाजिर भाव में भी कमी देखने को मिलेगी। सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट गोल्ड 220 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 46940 रुपये के स्तर पर खुला हालांकि बाद में इसके और सस्ता होने की बात भी की जा रही है। वहीं चांदी के हाजिर भाव में भी 170 रुपये की तेज गिरावट देखने को मिली है। चांदी आज 61900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
एक साल के निचले स्तर पर Gold Price
मेरठ बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 29 सितंबर 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में कमी आई है। सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला सोमवार से लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। मेरठ सर्राफा बाजार में सोना अब तक के पिछले एक साल के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। कल के कारोबारी सत्र में सोना 47,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तर्ज पर चांदी में गिरावट दर्ज की जा रही है। कल यानी मंगलवार को कारोबारी सत्र में यह 62070 रुपये प्रति किलो पर थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,960 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 25.75 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
Published on:
29 Sept 2021 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
