
Gold Silver Rate Today : शादी के सीजन में सोना चांदी के दामों में हो रहा बदलाव, आज ये है सराफा भाव
Gold Rate Gold Price Today in Meerut गुरुवार को मेरठ में सोने के दाम में जहां 350 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी और 24 कैरेट सोने के भाव 52,020 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए थे। वहीं चांदी की कीमत में गुरुवार को 450 रुपये प्रति किग्रा की कमी आई थी और चांदी के भाव मेरठ सराफा बाजार में 62,990 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गई थी। सोना चांदी के भाव में आज कारोबारी सत्र में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं आया है। शुक्रवार को मेरठ सराफा बाजार में सोने के दाम में 60 रुपये की मामूली बढ़ोत्तरी हुई थी। जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 52080 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई थी। वहीं चांदी के दामों में भी 270 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी। जिसके बाद चांदी की कीमत 63260 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई थी। गत बुधवार को सोने के दाम में जहां 260 रुपये की तेजी आई थी और उसके बाद इस पीली धातु की कीमत 52,370 प्रति दस ग्राम हो गई थी। वहीं चांदी के दाम में 680 रुपये प्रति किग्रा बढ़ गए थे।
बुधवार को मेरठ सराफा बाजार में चांदी का भाव 63,440 रुपये प्रति किग्रा रहा था। इससे पहले भी सोना चांदी के दामों में बदलाव होता रहा। अब तक मई में सोने के कीमत की बात करें तेा मई में मेरठ में सोने का भाव सबसे ज़्यादा 52,980 रुपये तक गया है। वहीं सोने का भाव मई में सबसे कम 51,050 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। मेरठ में सोने का मई में औसत मूल्य 51,883 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। जबकि एक मई को सोने का भाव खुलने के समय 52,480 प्रति दस ग्राम तक रहा था। कल बुधवार को समापन भाव 52,370 रहा था।
अगर मई में अब तक चांदी के भाव की बात करें तो चांदी की मई में सबसे ज़्यादा कीमत 65,430 रुपये प्रति किग्रा रही थी। जबकि मई में चांदी के सबसे कम दाम 60,140 प्रति किग्रा तक रहे। मई में चांदी का औसत मूल्य 62,837 रुपये प्रति किग्रा थे। एक मई को कारोबारी सत्र की शुरूआत में चांदी की कीमत 65,430 रुपये प्रति किग्रा थी। जबकि कल बुधवार यानी 25 मई को बाजार बंद के समय चांदी का भाव 63,440 प्रति किग्रा तक रहा।
Published on:
29 May 2022 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
