29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanwar Yatra 2019: इस शिवभक्त ने पहन रखा है 21 किलो सोना आैर काफिले में इतने लोग, सुनकर चौंक जाएंगे

खास बातें गोल्डन बाबा इस बार 26वीं बार ला रहे हैं कांवड़ तबियत खराब होने के बावजूद 21 किलो सोना पहना जिला प्रशासन ने गोल्डन बाबा को दी पूरी सुरक्षा

2 min read
Google source verification
meerut

Kanwar Yatra 2019: इस शिवभक्त ने पहन रखा है 15 किलो सोना आैर काफिले में इतने लोग, सुनकर चौंक जाएंगे

मेरठ। दो फाॅरच्यून, दाे स्काॅर्पियो, दो इनोवा, दो क्वालिस, तीन बड़े ट्रक, पांच टेंपो, चार छोटे हाथी आैर एक एंबुलेंस के साथ-साथ 30 निजी सुरक्षाकर्मी, 8 बाउंसर, दो गनर समेत कुल 85 लोग इस शिवभक्त के काफिले में शामिल है। यह शिवभक्त अपने काफिले के साथ हरिद्वार से कांवड़ ला रहा है। यह शिवभक्त है दिल्ली का गारमेंट्स व्यापारी सुधीर मक्कड़ उर्फ गोल्डन बाबा। लोग इनके नाम से कम गोल्डन बाबा के नाम से जानते हैं। पिछली बार गोल्डन बाबा 21 किलोग्राम सोना पहनकर कांवड़ लाए थे। इस बार तबियत ठीक नहीं है तो इस बार भी वह 21 किलोग्राम सोने के आभूषण पहनकर हरिद्वार से दिल्ली की आेर कांवड़ लेकर लौट रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा के शोर में अश्लील डांस पार्टी के आयोजन की थी तैयारी, पुलिस अफसरों ने बिठार्इ जांच

22 जुलार्इ को चले थे हरिद्वार से

मेरठ के दौराला पहुंचे गोल्डन बाबा 22 जुलार्इ को हरिद्वार से कांवड़ लेकर चले थे, वह दिल्ली की अशोक गली के लक्ष्मी नारायण मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। गोल्डन बाबा अपने काफिले के साथ हरिद्वार से लौटते हुए मेरठ के दौराला क्षेत्र में पहुंचे आैर यहां आराम किया। गोल्डन बाबा ने बताया कि इस बार उनकी तबियत ठीक नहीं है। दो आॅपरेशन की वजह से डाॅक्टर ने उन्हें कम सोना पहनने की सलाह दे रखी है। इसके बावजूद वह 21 किलो सेना पहनकर आए हैं। वह इस बार 25 किलो सोना पहनकर आने वाले थे। उन्होंने बताया कि इस बार वह 26वीं बार कांवड़ ला रहे हैं। इस बार उनका आना मुश्किल था, लेकिन भगवान शिव के आशीर्वाद से वह ला पा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: हरिद्वार जाने वाली सभी ट्रेनें कांवड़ियों से फुल, लोगों की बढ़ गर्इ परेशानी

कुंभ मेले के बाद बंद किया कारोबार

कपड़े आैर प्रोपर्टी का कारोबार करने वाले गोल्डन बाबा ने 2013 में कुंभ के मेले में शामिल होने के बाद अपना कारोबार बंद कर दिया। अब वह महात्मा बन गए हैं। उनके काफिले में शामिल पुरुष-महिला उनकी सेवा में लगे रहते हैं। गोल्डन बाबा कांवड़ लाते समय मेरठ की सीमा में पहुंचे तो पुलिस प्रशासन ने उन्हें यहीं से एेसी कड़ी सुरक्षा दी ताकि काफिले को कोर्इ परेशानी न हो। पुलिसकर्मियों ने गोल्डन बाबा के काफिले के आसपास से लोगों को हटाया, ताकि कोर्इ असामाजिक तत्व दिक्कत नहीं पहुंचाए।

यह भी पढ़ेंः मेरठ में कांवड़ियों को ले जा रहा टेंपो दुर्घटनाग्रस्त, 10 से ज्यादा घायल, देखें वीडियो

आपराधिक मामले भी आए सामने

गोल्डन बाबा की पुलिस कर्इ मामलों में जांच भी कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोल्डन बाबा उर्फ सुधीर कुमार मक्कड़ उर्फ बिट्टू भगत का चौंकाने वाला अपराधिक इतिहास सामने आया। गोल्डन बाबा के खिलाफ अपहरण, फिरौती व जबरन धन उगाही जैसे 34 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज मिले हैं, जो विचाराधीन हैं। 2007 में गोल्डन बाबा ने एक अपहरण के मामले में 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इसका आपराधिक मुकदमा गांधीनगर दिल्ली के थाने में दर्ज है। पुलिस के मुताबिक गोल्डन बाबा पर जबरन धन उगाही के भी आरोप हैं।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..