
पहले आदित्य राणा उसके बाद असद और अब अनिल दुजाना का खात्मा। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के के 70 दिन के भीतर यूपी एसटीएफ ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर कई माफियाओं को मिटटी में मिला दिया।
विधानसभा में सीएम योगी के भाषण,'माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा' के बाद उनकी यूपी पुलिस और एसटीएफ माफियाओं को मिट्टी में मिलाने में लगी है।
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल इनामी बदमाश अरबाज के एनकाउंटर से शुरू हुआ माफियाओं के खात्मे का सिलसिला लगातार जारी है। यूपी एसटीएफ और पुलिस ने मिलकर कई बड़े अपराधी मार गिराए हैं। इनमें आदित्य राणा से लेकर माफिया अतीक का बेटा असद भी शामिल है।
निकाय चुनाव केा लेकर मेरठ में सीएम योगी का दौरा लगा है। इससे पहले यूपी पुलिस और एसटीएफ ने पश्चिम यूपी के माफिया अनिल दुजाना को आज मार गिराया है।
सीएम योगी के दौरे से ठीक 24 घंटे पहले हुए इस उनकाउंअर से अफसरों और व्यापारियेां ने राहत की सांस ली है। अनिल दुजाना का पश्चिम यूपी और एनसीआर में सिक्का चलता था। दुजाना जरायम की दुनिया का बादशाह था।
Published on:
04 May 2023 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
