27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anil Dujana Encounter: राणा, असद और अब दुजाना, CM योगी के दौरे से 24 घंटे पहले STF का गुड वर्क

मेरठ में कल सीएम योगी का जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। सीएम के दौरे से पहले यूपी एसटीएफ का दुजाना एनकाउटर गुड वर्क है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 04, 2023

ma0409.jpg

पहले आदित्य राणा उसके बाद असद और अब अनिल दुजाना का खात्मा। प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के के 70 दिन के भीतर यूपी एसटीएफ ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर कई माफियाओं को मिटटी में मिला दिया।

विधानसभा में सीएम योगी के भाषण,'माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा' के बाद उनकी यूपी पुलिस और एसटीएफ माफियाओं को मिट्टी में मिलाने में लगी है।

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल इनामी बदमाश अरबाज के एनकाउंटर से शुरू हुआ माफियाओं के खात्मे का सिलसिला लगातार जारी है। यूपी एसटीएफ और पुलिस ने मिलकर कई बड़े अपराधी मार गिराए हैं। इनमें आदित्य राणा से लेकर माफिया अतीक का बेटा असद भी शामिल है।

निकाय चुनाव केा लेकर मेरठ में सीएम योगी का दौरा लगा है। इससे पहले यूपी पुलिस और एसटीएफ ने पश्चिम यूपी के माफिया अनिल दुजाना को आज मार गिराया है।

सीएम योगी के दौरे से ठीक 24 घंटे पहले हुए इस उनकाउंअर से अफसरों और व्यापारियेां ने राहत की सांस ली है। अनिल दुजाना का पश्चिम यूपी और एनसीआर में सिक्का चलता था। दुजाना जरायम की दुनिया का बादशाह था।