8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Government Purchase wheat : 1 अप्रैल से होगी गेंहू की सरकारी खरीद, इस नंबर पर किसानों को मिलेगी मदद

Government Purchase wheat मेरठ सहित प्रदेश भर में गेंहू की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए खाद्य विपणन विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं किसानों की मदद के लिए हैल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। ये हैल्पलाइन नंबर मोबाइल का है। जिस पर किसानों को गेंहू बेचने संबंधी सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की जाएगी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 15, 2022

Government Purchase wheat : 1 अप्रैल से होगी गेंहू की सरकारी खरीद, इस नंबर पर किसानों को मिलेगी मदद

,,Government Purchase wheat : 1 अप्रैल से होगी गेंहू की सरकारी खरीद, इस नंबर पर किसानों को मिलेगी मदद

Government Purchase wheat वर्ष 2022-23 रबी विपणन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत अब एक अप्रैल 2022 से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू की जाएगी। खाद्य विपणन मेरठ मंडल ने इसके लिए सभी जिलों के खाद्य विपणन अधिकारियों को हर हाल में 25 मार्च तक अपनी तैयारियां पूरी करने के निर्देश जारी किए है। मेर में 38 गेंहू क्रय केंद्र बनाए गए हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह पूरी तैयारियों की जानकारी ले रहे हैं और बनाए गए क्रय क्रेंद्र में पहुंचकर वहां पर उपलब्ध सुविधाओं की बारीकी से जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022—23 रवी विपणन के लिए मेरठ जिले में 38 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं।


रबी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत इस वर्ष गेहूं का मूल्य 2015 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया गया है, जो पिछले वर्ष 40 रुपये प्रति कुंतल अधिक है। गेहूं खरीद व्यवस्था पूर्ण कर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। इनका मोबाइल नंबर 9454416681 है। गेहूं क्रय केंद्रों पर आवश्यकतानुसार धनराशि, बोरे, स्टाफ व किसानों के लिए सभी सुविधाओं आदि के संबंध में तैयारियां कर ली गई हैं। क्रय केंद्रों पर कंप्यूटर, इंटरनेट व ई-पाप मशीन उपलब्ध रहेंगी। किसानों से अपील की गई है कि वह क्रय केंद्रों पर गेहूं को छानकर लाएं। जनपद में गेहूं का रकबा लगभग 87 हजार हेक्टेयर है। जिसमें गेहूं का उत्पादन लगभग 48.98 कुंतल प्रति हेक्टेयर है।

यह भी पढ़े : Gold Rate Today : सोने चांदी के दाम में बंपर गिरावट, सराफा भाव जान हो जाएंगे हैरान

बता दें कि जिले में कई विभाग अलग—अलग क्रय केंद्र स्थापित कर अपने स्तर से किसानों से गेंहू की खरीद करते हैं। इन विभागों में खाद्य विपणन विभाग, आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग क्रय क्रेंद स्थापित करते हैं। पिछले दो साल से गेंहू खरीद पर भी कोरोना संक्रमण की छाया पड़ी। जिसके चलते गेंहू खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हेा पाया था। इस बार गेंहू की फसल भी काफी बंपर है। ऐसे में माना जा रहा है कि गेंहू खरीद के पिछले रिकार्ड भी इस बार टूट जाएंगे।