14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम रहीम समर्थकों की हिंसा का असर ट्रेनों पर, शालीमार व कालका एक्‍सप्रेस कैंसल

मेरठ से गुजरने वाली करीब आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों पर पड़ा है असर, फ्रंटियर और कई अन्य ट्रेनों के रूट भी बदले

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Aug 26, 2017

Meerut Station

Meerut Station

मेरठ। यौन शोषण के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी सुनाए जाने के फैसले के बाद मेरठ में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बात करें अगर रेलवे की तो हिंसा के चलते मेरठ से गुजरने वाली करीब आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों पर असर पड़ा है। इनमें से शालीमार एक्सप्रेस और कालका मेल रद्द कर दी गई हैं। साथ ही फ्रंटियर और कई अन्य ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं। बात करें अगर मेरठ के सिटी स्टेशन की तो शुक्रवार देर शाम सिटी स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल नजर आया। स्टेशन की सुरक्षा और ट्रेनों में तोड़फोड़ की आशंका को लेकर भारी पुलिसबल स्टेशन पर तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा जीआरपी, आरपीएफ और थाना पुलिस लगातार स्टेशन पर गश्त कर रही हैं।

परेशान रहे यात्री

वहीं मेरठ से गुजरने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों पर असर पड़ने के कारण यात्री परेशान हैं। उन्हें स्टेशन अधीक्षक या फिर कंट्रोल रूम भी ठीक से जवाब नहीं मिल पा रहा है। पत्रिका संवाददाता ने जब स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने बात करने से साफ इंकार कर दिया। यात्रियों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि लोग परेशान हैं और रेलवे उनकी परेशानी का हल नहीं निकाल पा रहा है।

स्‍टेशन कर्मचारी दे रहे आश्‍वासन

गुरमीत राम रहीम के समर्थक लगातार हिंसा पर उतारू हैं, जो प्रशासन के लिए बहुत ही बड़ा सिर दर्द बन गया है। मेरठ में चौराहों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही स्टेशन पर भी तमाम लोग अलर्ट दिख रहे हैं। वैसे तो अभी तक सब कुछ शांत है लेकिन यात्री यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही ना होने की वजह से परेशान हैं। किसी को अपने घर जाना है तो कोई ड्यूटी से लौट रहा है। स्टेशन कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक कोई भी इनकी परेशानी नहीं समझ रहा है, वे केवल आश्वासन देकर अपना पीछा छुड़ा रहे हैं।