
मेरठ। मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई और तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। मामला इत्तेफाक नगर का है, यहां रहने वाली महिला ने अपने पति पर मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके पति ने उसके बाल सिर्फ इसलिए काट दिए, जिससे वह सुंदर न दिखे। पति को शक है कि वह किसी और शख्स के साथ मिलती है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने पति की तलाश शुरू कर दी है।
लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रहने वाली पीडि़ता की शादी चार साल पहले इत्तेफाक नगर के आरिफ के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही आरिफ उस पर शक करता था, फिर पति ने उसके साथ उसने मारपीट शुरू कर दी। विवाहिता ने अपने सास-ससुर से मामले की शिकायत की तो उन्होंने भी बेटे का ही साथ दिया। विवाहिता का आरोप है कि पति ने उसे कमरे में बंद कर दिया और दो फरवरी को उसके बाल काट दिए। पति का कहना था कि बाल होंगे तो कोई उसे नहीं देखेगा। विवाहिता का आरोप है कि वह सुंदर न दिखे, इसलिए पति ने बाल काट दिए।
मंगलवार को दोपहर के समय विवाहिता बंद कमरे से किसी तरह बाहर निकली और लिसाड़ी गेट थाने पहुंचकर पुलिस को सारा मामला बताया। पुलिस भी यह सुनकर अवाक रह गई। विवाहिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, वह फरार हो गया है।
Published on:
05 Feb 2020 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
