8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुंदरता घटाने के लिए काट दिए बाल, पत्नी ने पति पर दर्ज कराया मुकदमा

Highlights मेरठ केे लिसाड़ी गेट क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला आया सामने पति ने कर दिया था बंद, कमरे से निकलकर पत्नी पहुंची थाने पति घर से फरार, पुलिस उसे पकड़ने के लिए डाल रही दबिश  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई और तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। मामला इत्तेफाक नगर का है, यहां रहने वाली महिला ने अपने पति पर मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके पति ने उसके बाल सिर्फ इसलिए काट दिए, जिससे वह सुंदर न दिखे। पति को शक है कि वह किसी और शख्स के साथ मिलती है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने पति की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: कोहरा और हवा कम होने से तापमान में गिरावट, अगले 48 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट

लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रहने वाली पीडि़ता की शादी चार साल पहले इत्तेफाक नगर के आरिफ के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही आरिफ उस पर शक करता था, फिर पति ने उसके साथ उसने मारपीट शुरू कर दी। विवाहिता ने अपने सास-ससुर से मामले की शिकायत की तो उन्होंने भी बेटे का ही साथ दिया। विवाहिता का आरोप है कि पति ने उसे कमरे में बंद कर दिया और दो फरवरी को उसके बाल काट दिए। पति का कहना था कि बाल होंगे तो कोई उसे नहीं देखेगा। विवाहिता का आरोप है कि वह सुंदर न दिखे, इसलिए पति ने बाल काट दिए।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: डिलीवरी के आधे घंटे बाद डायपर बदलने के बहाने बच्चे को लेकर गायब हुई महिला, मां की हालत बिगड़ी

मंगलवार को दोपहर के समय विवाहिता बंद कमरे से किसी तरह बाहर निकली और लिसाड़ी गेट थाने पहुंचकर पुलिस को सारा मामला बताया। पुलिस भी यह सुनकर अवाक रह गई। विवाहिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, वह फरार हो गया है।