30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाजी याकूब कुरैशी की 9 करोड़ की संपत्ति सीज, अब इससे भी बड़ा झटका देने की तैयारी में पुलिस

Haji Yakub Qureshi Properties Seized: पुलिस ने गुरुवार को याकूब की 9 करोड़ की संपत्तियों को सीज करते हुए कब्जे में ले लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Rizwan Pundeer

Mar 24, 2023

Yakoob qureshi

पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की करीब 9 करोड़ की प्रोपर्टी को पुलिस ने सीज कर दिया है। गुरुवार मेरठ प्रशासन ने ये कार्रवाई की है। बसपा नेता याकूब कुरैशी की ये शकरपुर गांव में है।

सर्किल अधिकारी (सीओ) किथोर रूपाली रॉय ने इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि हाजी याकूब कुरैशी की के दो प्लॉट सीज किए गए हैं। दोनों प्लॉट याकूब कुरैशी की पत्नी संजीदा बेगम के नाम पर हैं। इन प्लॉट को आपराधिक गतिविधियों से कमाए गए धन से खरीदा गया था।


अब और बड़ा झटका देने की तैयारी में पुलिस
हाजी याकूब को पुलिस अब ज्यादा बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने याकूब कुरैशी की 31 करोड़ 77 लाख रुपए की संपत्ति और चिन्हित की है। इन संपत्तियों पर भी जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें: Ramadan 2023: ये 'रमजान नहीं रमदान कहो' का क्या मसला है? रमजान कहने से क्या गुनाह मिलता है?


सोनभद्र जेल में बंद है हाजी याकूब कुरैशी
हाजी याकूब इन दिनों सोनभद्र की जिला जेल में बंद है। पुलिस मार्च 2022 को याकूब की मीट फैक्ट्री में अवैध तरीके से मीट की पैकिंग होते हुए पकड़ी थी। इस मामले में हाजी याकूब कुरैशी जेल में हैं। उनके बेटे इमरान और फिरोज फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।