
पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की करीब 9 करोड़ की प्रोपर्टी को पुलिस ने सीज कर दिया है। गुरुवार मेरठ प्रशासन ने ये कार्रवाई की है। बसपा नेता याकूब कुरैशी की ये शकरपुर गांव में है।
सर्किल अधिकारी (सीओ) किथोर रूपाली रॉय ने इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि हाजी याकूब कुरैशी की के दो प्लॉट सीज किए गए हैं। दोनों प्लॉट याकूब कुरैशी की पत्नी संजीदा बेगम के नाम पर हैं। इन प्लॉट को आपराधिक गतिविधियों से कमाए गए धन से खरीदा गया था।
अब और बड़ा झटका देने की तैयारी में पुलिस
हाजी याकूब को पुलिस अब ज्यादा बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने याकूब कुरैशी की 31 करोड़ 77 लाख रुपए की संपत्ति और चिन्हित की है। इन संपत्तियों पर भी जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी।
सोनभद्र जेल में बंद है हाजी याकूब कुरैशी
हाजी याकूब इन दिनों सोनभद्र की जिला जेल में बंद है। पुलिस मार्च 2022 को याकूब की मीट फैक्ट्री में अवैध तरीके से मीट की पैकिंग होते हुए पकड़ी थी। इस मामले में हाजी याकूब कुरैशी जेल में हैं। उनके बेटे इमरान और फिरोज फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
Published on:
24 Mar 2023 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
