7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

54 साल की उम्र में ऐसे जलवे, मां को समझ लेते हैं बेटे की गर्लफ्रेंड

यॉर्कशायर की रहने वाली 54 साल की पामेला जे अपनी उम्र की आधी नजर आती है और इस वजह से जब भी वह अपने 22 साल के बेटे के साथ घुमने जाती हैं तो लोग उन्‍हें कपल समझ लेते हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

kamlesh sharma

Oct 19, 2016

Pamela Jay

Pamela Jay

यॉर्कशायर की रहने वाली 54 साल की पामेला जे अपनी उम्र की आधी नजर आती है और इस वजह से जब भी वह अपने 22 साल के बेटे के साथ घुमने जाती हैं तो लोग उन्‍हें कपल समझ लेते हैं।

READ: दीवार के पीछे किस कर रहा था कपल और फिर....देखिए वीडियो

पामेला की ग्‍लो‍इंग स्किन और फ‍िगर राज वह बताती हैं नारियल के तेल को। पामेला सुबह छह बजे उठती है और ब्‍लैक कॉफी में नारियल तेल का एक चम्‍मच मिक्‍स करती है। वह यह टॉप रेंज प्रोडक्‍ट्स के साथ फेस की क्लिनिंग और मॉइश्‍चराइजिंग करने के पहले लेती है।

READ: 'मुझे नोलखा मंगा दे' पर लड़की ने किया एेसा डांस, शरमा जाएंगे बड़े-बड़े डांसर

उसके बाद ऑर्गेनिक एग्‍स और ग्‍लूटेन फ्री टोस्‍ट का हेल्‍दी ब्रेकफास्‍ट लेती है। रात को सोने से पहले भी पामेला को तैयार होने में एक घंटा लगता है जिसमें ब्रश करना, नहाना और नारियल तेल से मालिश शामिल है। रात को सोने से पहले भी पामेला को तैयार होने में एक घंटा लगता है जिसमें ब्रश करना, नहाना और नारियल तेल से मालिश शामिल है।

READ: अनोखा मामला: ये मॉडल खूबसूरत दिखने के लिए नहाती है खून से

वे कहती हैं 'लोग तो मुझे कहते हैं कि मैं 20 साल की लगती हूं। मैं और मेरा बेटा हाल ही में एक प्रॉपर्टी देखने गए तब वहां हमसे पूछा गया कि क्‍या आप कपल हैं। जब मैंने बताया कि यह मेरा बेटा है तो एस्‍टेट एजेंट को बहुत शर्मिंद‍गी हुई।

READ: महिला को लगा उसका अजगर बीमार है, डॉक्टर से असलियत जान खिसक गई पैरों तले से जमीन

मैं नहीं सोचती हूं कि हम कपल की तरह एक्‍ट करते हैं। ऐसा नहीं है कि हम हाथों में हाथ डालकर घुमते हैं। अक्‍सर अन्‍य महिलाएं मेरे इस राज के बारे में पूछती हैं तो मैं यही कहती हूं कि नारियल तेल मेरी सबसे बड़ा हथ‍ियार है।'

ये भी पढ़ें

image