राज्यमंत्री दिनेश खटीक एसपी देहात आमने-सामने
दो आरोपियों की मुठभेड़ में गिरफ्तारी के बाद अब मुआवजे को लेकर हंगामा हो गया है। ग्रामीणों ने 50 लाख रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग काे लेकर जाम लगा दिया गया है। राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने सख्त कार्रवाई करने और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने को कहा। एसपी देहात ने माहौल बिगड़ने का हवाला देते हुए मजबूरी जाहिर की है। चाकू मारकर कर दी गई थी हत्या
एसपी ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह अड़े रहे। इस पर जल शक्ति राज्यमंत्री व एसपी देहात में तीखी नोंकझोंक भी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एसपी देहात ने राज्यमंत्री का हाथ पकड़ लिया और वह आग बबूला हो गए। किसी तरह एडीएम वित्त ने मामला संभाला। आपको बता दें कि ढिकोली गांव के रहने वाले रोहित की रविवार को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मौके से ही भीड़ ने एक आरोपी को चाकू समेत पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।