आज दिल्ली मुरादाबाद हाइवे पर वाहनों के दबाव के चलते जगह जगह जाम लगा। इस जाम से निपटने को गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ की पुलिस द्वारा किए गए इंतजाम बेकार साबित हुए। टोल पर वाहनों की कई किमी लंबी लाइन लग गई। जिसके चलते वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा। गढ़ और छिजारसी टोल पर कई घंटे वाहन फंसे रहे। रविवार और मौनी अमावस्या के चलते वाहनों की भीड़ काफी बढ़ गई।