19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

High Alert In Meerut Zone : दिल्ली और हरिद्वार में हिंसा के बाद मेरठ सहित पश्चिम उप्र में हाई अलर्ट

High Alert In Meerut Zone हनुमान जयंती के दिन दिल्ली और उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई हिंसा के बाद पश्चिम उप्र और मेरठ जोन में पुलिस प्रशासन हाईअलर्ट मोड पर है। पश्चिम उप्र के सभी संवेदनशील जिलों में पुलिस रात से ही गश्त पर है। इसी के साथ जिलों की सीमा पर हर वाहन की तलाशी ली जा रही है। वहीं पीएसी को भी अलर्ट रहने के संकेत दिए हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 17, 2022

High Alert In Meerut Zone : दिल्ली और हरिद्वार में हिंसा के बाद मेरठ सहित पश्चिम उप्र में हाई अलर्ट

High Alert In Meerut Zone : दिल्ली और हरिद्वार में हिंसा के बाद मेरठ सहित पश्चिम उप्र में हाई अलर्ट

High Alert In Meerut Zone हनुमान जयंती के दिन दिल्ली और उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई हुई हिंसा के बाद मेरठ जोन में भी हाईअलर्ट घोषित किया है। शनिवार की देर रात से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार गश्त पर हैं। रात में ही पुलिस और पीएसी के जवानों ने संवेदनशील स्थानों पर रूट मार्च निकाला और शांति बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया है। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा में बड़ी संख्या में लोगों के साथ ही दिल्ली पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं। घंटों तक बवाल चलता रहा। दिल्ली के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार में भी शोभायात्रा के दौरान उस पर पथराव किया गया। जिसमें काफी लोगों को चोटें आई हैं।


इसको देखते हुए ही मेरठ जोन में अलर्ट घोषित हो गया। मेरठ में मिश्रित आबादी के साथ ही शहर में संवेदनशील जगहों पर रूट मार्च करने का निर्देश दिया गया। इसके चलते ही रात नौ बजे से ही अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए थे। रात में फोर्स के साथ अफसरों ने रूट मार्च किया। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। मेरठ के संवेदनशील स्थानों हापुड़ अड्डा, लिसाडी गेट थाना क्षेत्र, ब्रहमपुरी थानाक्षेत्र, सदर बाजार थाना क्षेत्र, कोतवाली और देहली गेट पर विशेष फोकस रहा। इसके साथ ही देहात में भी पुलिस ने मार्च निकाला था।

यह भी पढ़े : हनुमान जयंती 2022 : मंदिरों में सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा की गूंज, दिन भर चला भंडारों का दौर


इस दौरान पीएसी के साथ ही क्यूआरटी की टीम और कई थानों की फोर्स भी थी। अफसर भी देर रात तक शहर में घूमते रहे। एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने कहा कि हनुमान जयंती को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। फोर्स से रूट मार्च के लिए कहा गया है। मेरठ एडीजी राजीव सभरवाल ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद जोन में अलर्ट किया गया है। जोन के सभी जिला कप्तानों को देर रात तक घूमने का निर्देश दिए गए है।