
UP Nikay Chunav 2022 : मेरठ का नाम होगा गोडसे नगर, हिंदू महासभा ने जारी किया निकाय चुनाव घोषणा पत्र
हिंदू महासभा के जारी किए गए घोषणापत्र के अनुसार अगर मेरठ में हिंदू महासभा का मेयर बनता है तो मेरठ का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे नगर किया जाएगा।
हिंदू महासभा कार्यालय में निकाय चुनाव के लिए मंथन किया गया। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने निकाय चुनाव का मेरठ जिले का प्रमुख अभिषेक अग्रवाल को बनाया है। मेरठ जिला निकाय चुनाव प्रमुख अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि इस बार हिंदू महासभा अपनी ओर से मेरठ जिले के सभी वार्ड सहित मेयर पद प्रत्याशी के लिए भी चुनाव लड़ेगी।
हिंदू महासभा के मेनिफेस्टों में गाय का पालन करने के अलावा धर्मांतरण रोकना, बढ़ती इस्लामिक तुष्टिकरण की राजनीति को समाप्त करना होगा। इसके अलावा अगर हिंदू महासभा मेरठ नगर निगम मेयर पद का चुनाव जीतती है तो मेरठ का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे नगर करा जाएगा। इसके साथ-साथ मेरठ शहर के जिले के सभी इस्लामिक क्षेत्रों का नाम बदलकर हिंदू महापुरुषों के नाम पर किया जाएगा। इसके अलावा मेरठ के सरकारी संस्थाओं के आसपास के क्षेत्रों का सड़कों का नाम बदलकर देश के महान क्रांतिकारियों के नाम पर भी करा जाएगा।
Published on:
23 Nov 2022 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
