9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Hindu New Year Navsamvatsar 2079 : नवसंवत्सर 2079 का राजा शनि और मंत्री होंगे गुरु, जानिए राशियों के लिए कैसा रहेगा हिंदू नववर्ष

Hindu New Year Navsamvatsar 2079 इस बार हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2079 दो अप्रैल 2022 यानी शनिवार से शुरू हो रहा है। इस बार नवसंवत्सर रेवती नक्ष और रवियोग में लग रहा है। हिंदू नववर्ष मनाने को लेकर हिंदू संगठन में तेजी से तैयारियां चल रही है। हिंदू नवसंवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन आता है। इसी दिन से हिंदू नववर्ष की शुरूआत होती है। हिंदू नववर्ष का प्रभाव राशियों पर भी पड़ेगा।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 23, 2022

Hindu New Year Navsamvatsar 2079 : नवसंवत्सर 2079 का राजा शनि और मंत्री होंगे गुरु, जानिए राशियों के लिए कैसा रहेगा हिंदू नववर्ष

Hindu New Year Navsamvatsar 2079 : नवसंवत्सर 2079 का राजा शनि और मंत्री होंगे गुरु, जानिए राशियों के लिए कैसा रहेगा हिंदू नववर्ष

Hindu New Year Navsamvatsar 2079 हिंदू नववर्ष की शुरूआत इस साल भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हो रही है। इस बार दो अप्रैल 2022 यानी शनिवार को हिंदू नववर्ष के पहले महीने यानी चैत्र मास की शुरूआत हो रही है। इसी दिन से हिंदू नए साल की शुरूआत होती है। इस हिंदू नए वर्ष को विक्रम संवत 2079 माना जाएगा। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दो अप्रैल शनिवार को रेवती नक्षत्र व रवियोग में हिंदू पंचांग के अनुसार हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ हो रहा है। इस बार नवसंवत्सर 2079 के राजा शनि और मंत्री गुरु होंगे। शनि अभी मकर राशि में हैं और 29 अप्रैल को कुंभ में गोचर करेंगे। ये दोनों शनि की अपनी राशि है। इससे आने वाले वर्ष में शनि का दबदबा रहेगा।


ज्योतिषाचार्य पंडित भारत भूषण ने बताया कि ब्रह्म पुराण के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी। इसी कारण इस दिन की महत्ता और बढ़ जाती है। हिंदू धर्मावलंबी इस दिन अपने घरों में पूजा-पाठ कर मुख्य द्वार पर तोरण द्वार, मंगल ध्वज लगा कर ईश्वर की पूजा-अर्चना करते हैं। शक्ति व भक्ति का प्रतीक चिह्न चैत्र नवरात्र भी दो अप्रैल को कलश स्थापना के साथ आरंभ होगा।

यह भी पढ़े : Hajj Umrah Yatra 2022 : 26 मार्च से शुरू होगी उमरा यात्रा, सऊदी सरकार ने हटाए सभी प्रतिबंध

इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
पंडित अनिल शास्त्री ने बताया कि विक्रम संवत 2079 शनिवार से शुरू हो रहा है और इसके राजा भी शनि है। ये हिंदू नववर्ष उन जातकों के लिए काफी कष्टप्रद हो सकता है। जिन राशियों में पहले से ही शनि की महादशा चल रही है। इसी के साथ कुंडली में शनि की साढ़े साती है तो इसके लिए विशेष उपाय करवाने होंगे। इसके अलावा जिन राशियों पर गुरु की कृपा है और कुंडली में गुरु उच्च स्थान पर है तो ऐसे जातकों के लिए ये हिंदू नव वर्ष काफी शुभ होगा। मेरठ में हिंदू नववर्ष मनाने की तैयारी जोरों पर है। पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते लगे प्रतिबंध के कारण हिंदू नववर्ष के पहले दिन लगने वाला मेला स्थगित था। लेकिन इस बार मेरठ में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन यानी हिंदू नववर्ष मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर है।