
जिस हिस्ट्रीशीटर की थी पुलिस को तलाश, अपने कमरे में वह इस हालत में मिला तो मचा हड़कंप
मेरठ। मेरठ में हिस्ट्रीशीटर की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है। हत्या के बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। जिस जगह हिस्ट्रीशीटर की हत्या हुई वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिसमें एक व्यक्ति कैमरे में बाहर की ओर जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस का कहना है कि उस व्यक्ति की शिनाख्त कराई जा रही है।
बुढ़ाना गेट निवासी 40 वर्षीय राजू का परिवार मुंबर्इ रहता है। वह भी मुंबर्इ आता जाता रहता था। बताते हैं कि पिछले दो महीने से वह घर पर ही था। पुलिस के अनुसार उस पर लूट व चोरी के पांच मुकदमे दर्ज थे। वह थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर था। मोहल्ले में भी लोगों से कम मतलब रखता था। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम सात बजे के बाद से वह अपने कमरे से नहीं निकला था। बुधवार की शाम को पड़ोसियों का संदेह हुआ तो उन्होंने दरवाजा खोला तो अंदर से कुंडी नहीं लगी थी। राजू का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। उसकी गर्दन रेतकर हत्या की गर्इ थी। उसके शव के पास कुछ शराब की बाेतलें व गिलास मिले। पुलिस का कहना है कि राजू की हत्या शराब के विवाद में की गर्इ है। उसके दोस्तों के साथ पूछताछ चल रही है।
एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने बताया कि राजू नाम का हिस्ट्रीशीटर कोतवाली में नामजद था। जिस स्थान पर हत्या हुई है वहां पर एक व्यक्ति राजू के साथ पहले से ही मौजूद था। यह बात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने से पता चली है। सीसीटीवी कैमरे में वह व्यक्ति एक बार अंदर गया है और उसके बाद बाहर आता दिखाई दे रहा है। उस व्यक्ति को पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मौके पर फारेंसिंक टीम और पुलिस की अन्य टीमें जांच में जुटी हैं।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
25 Apr 2019 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
