19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होमगार्ड जवान ने परेशान होकर आत्मदाह करने का किया प्रयास, इसके पीछे रही ये बड़ी वजह, देखें वीडियो

कमिश्नरी चौराहे पर होमगार्ड ने किया ये काम तो जुट गई भीड़

2 min read
Google source verification
meerut

होमगार्ड जवान ने परेशान होकर आत्मदाह करने का किया प्रयास, इसके पीछे रही ये बड़ी वजह, देखें वीडियो

मेरठ। समाज को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी जिन कंधों पर है, योगीराज में वही कंधे अपने परिवार के खर्चे का बोझ नहीं उठा पा रहे हैं। कारण कई-कई महीने तक वेतन का न मिलना है। वेतन न मिलने से मुफलिसी में जी रहे परिवार को देख होमगार्ड के एक जवान ने खुद को ही खत्म करने का ऐलान कर दिया और मेरठ कमिश्नरी चौराहे पर पहुंच गया पेट्रोल की बोतल लेकर आत्मदाह करने। समय रहने वहां पर मौजूद मीडियाकर्मियों ओर पुलिस कर्मियों ने उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनकर उसको बचा लिया। नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती।

यह भी पढ़ेंः 2019 लोक सभा चुनाव के लिए भाजपा ने 'संस्कृति' को लेकर खेला ये मास्टर स्ट्रोक, विपक्षी हैं हैरान, देखें वीडियो

मौके पर पहुंचे एसपी सिटी रणविजय सिंह ने जब होमगार्ड से आत्महत्या का कारण पूछा तो उसका गुबार फूट पड़ा। उसने बताया कि उसको पांच माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके कारण उसका भुखमरी के कगार पर है। एसपी सिटी ने होमगार्ड को लाइन पर भिजवाया और कमांडेट से बात करने की बात कही। पांच माह से वेतन न मिलने से गुस्साए डायल 100 पर तैनात एक होमगार्ड मुकेश कुमार ने कमिश्नरी चौराहे पर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। कमिश्नर कार्यालय के गेट पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में होमगार्ड के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनी। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। बाद में मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने होमगार्ड से पूछताछ की।

यह भी देखेंः VIDEO; मिजल्स-रुबेला को लेकर फैलार्इ गर्इ अफवाहों से स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के लिए ये काम शुरू किया, देखें वीडियो

होमगार्ड मुकेश कुमार का कहना है कि वह पुलिस लाइन में रिजर्व ड्यूटी पर रहता है। उसकी ड्यूटी कभी कहीं आैर कभी डायल 100 पर लगाई जाती है। मुकेश का कहना है कि पिछले पांच माह से उसे वेतन नहीं मिला। जिसके चलते उसका परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है। उसने आरोप लगाया कि विभाग में कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी उसे वेतन नहीं मिला। जिससे नाराज होकर आज वह जान देने पर आमादा हो गया। उधर एसपी सिटी रणविजय सिंह ने इस मामले में होमगार्ड कमांडेंट से जानकारी करने की बात कही है।