9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honour Killing: परिजनों ने पहले बेटी का शव पहचानने से किया इनकार, फिर गुपचुप किया सुपुर्द-ए-खाक, तनाव

मेरठ के सरधना क्षेत्र का मामला, पुलिस जांच में जुटी  

2 min read
Google source verification
meerut

nagaur

मेरठ। मेरठ में एक और honour killing का मामला सामने आया है, हालांकि पुलिस इस मामले को संदिग्ध करार दे रही है। ग्रामीणों के अनुसार युवती का प्रेम प्रसंग दूसरे सम्प्रदाय के युवक से होने के कारण परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मामला दो साम्प्रदाय से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव है।

यह भी पढ़ेंः बीएड की छात्रा ने बारहवीं में पढ़ने वाले छात्र से की कोर्ट मैरिज, अब दोनों को आॅनर किलिंग का खतरा

युवती का शव मिलने से सनसनी

मामला सरधना के मढियाई गांव का है। जहां पर संदिग्ध हालात में लापता हुई युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लापता युवती के परिजनों को इसकी सूचना दी गई तो उन्होंने शव को पहचानने से पहले इंकार किया और उसके बाद शव लेकर बिना किसी को बताए पुलिस के पहुंचने से पहले ही सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि युवती के प्रेम संबंध दूसरे सांप्रदाय के युवक के साथ थे। इससे युवती के परिजन नाराज चल रहे थे। परिजनों ने युवती की कई बार पिटाई भी की, लेकिन वह फिर भी नहीं मानी।

26 सितंबर से लापता थी युवती

युवती अचानक से बीती 26 सितंबर से लापता हो गई थी। इसकी रिपोर्ट या सूचना भी परिजनों ने थाने में नहीं दी थी। क्षेत्र में उसी दिन से युवती के हत्या की चर्चा थी। ऑनर किलिंग होने की जानकारी जब थाना पुलिस को हुई तो वह भी मामले को दबाने में जुट गई। हालांकि, इस संबंध में पुलिस व परिजन कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः ब्राह्मण युवतियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल, थाने का घेराव करके दिया अल्टीमेटम

26 में हुई लापता, 27 को शव बरामद

बताते चलें कि युवती मंढियाई गांव की निवासी है और वह बीती 26 सितंबर को अचानक से लापता हो गई थी। उसके बाद दूसरे दिन यानी 27 सितंबर की रात को उसका शव शवगंग नगर से बरामद हुआ था। परिजनों ने इस पूरी घटना को पुलिस से भी छुपाए रखा। आज सुबह गांव पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की तब जाकर मीडिया के संज्ञान में भी मामला आया। गौरतलब है कि गंगनगर के पास शव पड़ा होने की सूचना जब युवती परिजनों को लगी तो उन्हाेंने भी शव को पहचानने से इंकार कर दिया था। इसके बाद परिजन फिर थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे और शव को लेकर उसको गुपचुप तरीके से सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

परिजनों ने यह लिखकर दिया

परिजनों ने पुलिस को लिखकर दिया है कि कि युवती मानसिक रूप से कमजोर थी। पहले भी कई बार घर से जा चुकी है। वहीं, ग्रामीणों में चर्चा है कि युवती का प्रेम प्रंसग चल रहा था। वह प्रेमी के साथ निकाह की जिद पर अड़ी थी, जबकि परिजन किसी और से उसका निकाह करना चाह रहे थे। इसी को लेकर विवाद चल रहा था। पूरे घटनाक्रम में युवती के परिजन शक के दायरे में हैं। इस बारे में एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच के आदेश थाना पुलिस को दिए जा चुके हैं। अगर आॅनरकिंलिग का मामला है तो इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।