6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बाजारों और मंडियों में हाथों को सैनिटाइज करने के लिए बजेगा हूटर, नहीं किया ऐसा तो होगी कड़ी कार्रवाई

Highlights कमिश्नर अनिता सी. मेश्राम ने अफसरों को दिए निर्देश मंडल में श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने को कहा सैनिटाइजेशन का माइक्रो प्लान बनाने के निर्देश दिए  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। कोरोना के प्रभावी नियंत्रण व अन्य बिंदुओं पर बैठक में कमिश्नर अनीता सी. मेश्राम ने अफसरों को बाजारों और मंडियों में हूटर बजवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हुटर की आवाज पर सभी लोग अपने हाथों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए है। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों व मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के निर्देश अफसरों को दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः पीएसी जवानों के परिजन भी निकले कोरोना पॉजिटिव, इस जनपद में लगातार बढ़ रहे हैं हाॅटस्पाॅट

आयुक्त सभागार में बैठक में कमिश्नर अनिता सी. मेश्राम ने कहा कि मंडल में सोशल डिसटेंसिंग व लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए, ये अफसरों की जिम्मेदारी है। साथ ही सरकार द्वारा समय-समय पर जारी प्रोटोकॉल का भी सख्ती से अनुपालन किया जाए। उन्होंने नगर आयुक्त को सैनिटाइजेशन कराने के लिए माइक्रो प्लान बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस जनपद में इन शर्तों के साथ चिमनियों से निकल सकेगा धुआं, रेड जोन के कारण नहीं खुलेंगे बाजार

उन्होंने कहा कि मंडियों में सभी व्यवस्थाएं ठीक प्रकार से संचालित करने की जरूरत है। जनपदों में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इसको सुनिश्चित किया जाए तथा उन्हें अच्छी गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराया जाए। जो लोग कोरोना महामारी से ठीक होकर अपने घर चले गए हैं उनसे भी दूरभाष पर संपर्क बनाया जाए तथा सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध की जाएं। इस प्रकार की व्यवस्था की जाए कि कोरोना की चेन नियंत्रित हो।

यह भी पढ़ेंः मेरठ में क्रिकेट के विवाद में फायरिंग के दौरान दो सगे भाइयों की हत्या, तनाव के बाद फोर्स तैनात

इस अवसर पर आईजी मेरठ जोन प्रवीण कुमार, डीएम मेरठ अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी, उपाध्यक्ष एमडीए राजेश कुमार पांडे, नगर आयुक्त अरविंद चौरसिया, एसपी सिटी डा. एएन सिंह, एसपी ग्रामीण अविनाश पांडे, एडीएम प्रशासन रामचंद्र, अपर नगर आयुक्त श्रद्धा शडिलयन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।