26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल के मैनेजर कहा पहले 70 हजार जमा करो फिर मांगना शव

मरीज की मौत के बाद दो दिन का बिल बना दिया 70 हजार रुपये, परिजनों के हंगामे के बाद भी नहीं दिया शव, पुलिस ने पहुंचकर दस हजार रुपये में कराया फैंसला दिलवाया शव

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

May 27, 2021

meerut_hospital.jpg

meerut police

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. (meerut news) सरकार की लाख सख्ती के बाद भी निजी अस्पतालों की मनमानी पर अंकुश नहीं लग पा रहा। अस्पताल की निरंकुशता का एक और मामला सामने आया है। मरीज की मौत के बाद अस्पताल ने मृतक के परिजनों काे 70 हजार रुपये बिल सौंप दिया और साफ कह दिया कि 70 हजार ले आओं शव ले जाओ। अस्पताल के इस व्यवहार से गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर दिया। बाद में पहुंची पुलिस ( Meerut Police ) ने हंगामा शांत कराकर शव परिजनों को दिलवाया।

यह भी पढ़ें: Covishield और Covaxin लगवाने वाले नहीं कर सकेंगे हज यात्रा, सऊदी में रहेगी नो एंट्री, जानिए क्यों

हापुड़ रोड निवासी गुलफाम को सांस लेने में परेशानी के चलते शास्त्री नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। भर्ती होने के दूसरे दिन गुलफाम की मृत्यु हो गई। परिजनों ने शव ले जाने की प्रक्रिया शुरू की तो अस्पताल ने परिजनों को शव उठाने से राेक दिया और कहा कि पहले 70 हजार रुपये का बिल देना हाेगा। परिजनाें के अनुसार अस्पताल ने दो दिन में ही उन्हे 70 हजार रुपये का बिल थमा दिया। परिजन गुहार लगाते रहे लेकिन अस्पताल प्रशासन ने शव देने से साफ शब्दों में इंकार कर दिया। परिजनों के कुछ समर्थक अस्पताल जा पहुंचे और हंगामा कर दिया। काफी देर नोकझोंक होती रही। बाद में पहुंची थाना नौचंदी पुलिस ने दस हजार रुपये दिलवाकर मामले को शांत कराया और परिजनाें काे शव मिल सका।

यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी की समाज के प्रति कोई जिम्मेदारी : सिद्धार्थनाथ सिंह

यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी निजी अस्पतालों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। अकेले मेरठ में कोरोना काल में ऐसे छह से अधिक मामले हाे चुके हैं जब अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही और अधिक बिल वसूलने के आरोप लगे हैं।

यह भी पढ़ें: Patrika Positive News : यूपी में मरीजों के ठीक होने की दर पहुंची 95.1 प्रतिशत, तेजी से घट रहा संक्रमण

यह भी पढ़ें: Cyclone Yaas: यूपी की ओर तेजी से बढ़ रहा है तूफान 'यास', तीन से चार दिन तक तेज हवा और बारिश की चेतावनी