
मेरठ। मेरठ महानगर के होटलों में सेक्स का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस के हरकत में आने के बाद से कई होटलों में छापेमारी की गई और वहां से आपत्तिजनक हालत में कई प्रेमी युगल पकड़े गए। एक होटल में तो करीब तीस लड़किया और इतने ही लड़के पकड़े गए। इन सब को थाने पहुंचाने के लिए बस की व्यवस्था करनी पड़ी थी। लेकिन इसके बाद भी होटलों में यह काम जारी है।
नया मामला सदर थाना क्षेत्र का
सदर बाजार थाना क्षेत्र के थापर नगर में स्थित रंजीत होटल पर एसपी सिटी ने पुलिस दल के साथ छापा मारा। होटल से पुलिस ने एक युगल को हिरासत में ले लिया, जबकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही बाकी के लोग पिछले के दरवाजे से निकल नाले पार कर थापरनगर में भाग गए। लडकियों ने थापरनगर के मकानों में घुसकर पुलिस से अपनी जान बचाई। वहीं होटल मैनेजर से रजिस्टर और अन्य दस्तावेज भी पुलिस ने कब्जे में ले लिए। हिरासत में लिए गए युवक-युवती से पूछताछ की दोनों अपने आप को पति-पत्नी बता रहे थे। वे दोनों पास के ही गांव के थे और यहां पर होटल में दिन के लिए कमरा बुक किया था। जांच के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रंजीत होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। हालांकि मौके से कुछ नहीं मिला। एसपी सिटी का कहना है कि होटल मालिक से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि हाल ही में एएसपी सतपाल ने भैंसाली अड्डे के सामने चार होटलों पर छापा मारकर 37 युवक व 38 युवतियां पकड़ी थी और होटल को सील कर दिया था। यही नहीं एसएसपी ने चैकी इंचार्ज ओमप्रकाश शर्मा को देह व्यापार कराने के आरोप में सस्पेंड कर दिया था। इस पूरे प्रकरण में इंस्पेक्टर सदर बाजार पर जांच बैठा दी थी। उनके खिलाफ जांच अभी तक चल रही है। अब फिर से सदर बाजार इलाके के ही रंजीत होटल पर देह व्यापार की सूचना होना कहीं न कहीं सदर बाजार थाने की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा हैं। गौरतलब है कि कुछ होटलों पर पुलिस आए दिन दिखावे की कार्रवाई तो करती है, लेकिन कुछ दिनों बाद सब कुछ पुराने ढर्रे पर लौट जाता है।
बोली एसएसपी
एसएसपी मंजिल सैनी का कहना है कि पुलिस जल्द ही अभियान चलाकर ऐसे होटलों पर छापेमारी करेगी। इसके अलावा बाईपास स्थित होटलों में भी पुलिस की कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ेंः जाम से निजात के लिए इस शहर में किया जा रहा यह काम
Published on:
29 Mar 2018 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
