
मेरठ. उत्तर प्रदेश में होने वाले आगमी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को देखते हुए निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। प्रदेश में अभी भी बहुत से मतदाता ऐसे हैं, जिनका वोटर आईडी (Voter ID) कार्ड नहीं बना है। ऐसे मतदाताओं के लिए अब निर्वाचन आयोग ने एक बड़ी पहल की है। प्रदेश के ऐसे मतदाताओं को निर्वाचन आयोग सुविधा देने जा रहा है, जिनके कि वोटर कार्ड नहीं बने हैं या फिर वोटर लिस्ट में नाम नहीं है। निर्वाचन आयोग की इस पहल पर अब ऐसे वोटर घर बैठे अपना वोटर आईडी (Online Voter ID) कार्ड बनवा सकते हैंं या फिर वोटर आईडी में नाम जुड़वा सकते हैं।
दरअसल, निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में वोटरों के लिए वोटर आईडी कार्ड बनवाने का विकल्प खोल दिया है। निर्वाचन आयोग की इस पहल से वोटर आईडी बनवाना अब बेहद आसान हो गया है। ये उन युवाओं के लिए है, जिनकी उम्र 18 साल हो चुकी है और उनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है। ऐसे युवाओं के लिए वोटर कार्ड बनवाना आसान कर दिया गया है। वोटर आईडी कार्ड के लिए युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इस साइट पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन
इसके लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल https://www.nvsp.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करना है। इसके लिए अप्लाई या एनरोल या रजिस्टर करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसके बाद फॉर्म 6 भरना होगा। फार्म 6 को भरकर नया वोटर कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इतनी प्रक्रिया के बाद एक घोषणापत्र आएगा, जिसे भरने के बाद सबमिट करना होगा।
इसके बाद दी गई ईमेल आईडी पर मतदाता पहचान पत्र के लिंक के साथ एक ईमेल भेजा जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद फॉर्म संबंधित बीएलओ के पास पहुंच जाएगा। जरूरी जांच पूरी होने के बाद वोटर आईडी आवेदनकर्ता मतदाता के पते पर पहुंचा दिया जाएगा। फॉर्म जमा करने के बाद आवेदक को एक रेफरेंस आईडी नंबर दिया जाएगा। इसके जरिए फॉर्म का स्टेटस ट्रैक किया जा सकता है।
स्टेटस जानने के लिए जब रेफरेंस आईडी नंबर के साथ में ट्रैक स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके जरिए https://www.nvsp.in पर जाकर ट्रैक स्टेटस के साथ एप्लीकेशन ट्रैक किया जा सकेगा।
Published on:
03 Oct 2021 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
