scriptनर्इ नौकरी मिलने के बाद आपका PF Account जारी रहेगा, बस करना होगा यह काम | how to continue EPF account in new job tips | Patrika News

नर्इ नौकरी मिलने के बाद आपका PF Account जारी रहेगा, बस करना होगा यह काम

locationमेरठPublished: Sep 13, 2018 07:12:20 pm

Submitted by:

sanjay sharma

पुरानी नौकरी छोड़ने आैर नर्इ नौकरी ज्वाइन करने के बाद PF Account के लिए भरना होगा कंपोजिट डिक्लेयरेशन फार्म (Composit Declaration Form) या फार्म-11
 
 

meerut

EPFO: नर्इ नौकरी मिलने के बाद आपका पीएफ खाता जारी रहेगा, बस करना होगा यह काम

मेरठ। EPFO (Employees Provident Fund Organization) ने नौकरी छोड़ने के बाद नर्इ नौकरी ज्वाइन करने के बाद पीएफ खाते के लिए नया नियम बनाया है। इसमें नर्इ नौकरी के बाद आपका पुराना पीएफ खाता जारी रह सकता है। इसके लिए नर्इ नौकरी की ज्वाइनिंग के समय composite declaration form or form-11 भरना होगा आैर इसमें अपने पिछले पीएफ खाते की सारी जानकारी देनी होंगी। इससे पिछला पीएफ खाता नर्इ नौकरी के साथ जुड़ जाएगा आैर आपको इसके लिए अलग से पीएफ खाता ट्रांसफर कराने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेेगी। composite declaration form or form-11 के जरिए पुराने पीएफ खाते का पैसा खुद ही नए पीएफ खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः र्इपीएफ खाते की जानकारी सेकेंडों में पा सकते हैं आप, बस करना होगा यह काम

यह भी पढ़ेंः Ganesh Chaturthi 2018: भूलकर भी न करें गणेश जी के शरीर के इस भाग के दर्शन, बहुत कठिनाइयों से गुजरेंगे

फार्म में ये जानकारी देनी होगी

पुरानी नौकरी छोड़ने के बाद नर्इ नौकरी में आने के बाद कंपनी में पीएफ खाते के लिए आपको composite declaration form or form-11 फार्म भरना पड़ेगा। इसमें आपको अपनी पिछली कंपनी के पीएफ खाते की बेसिक जानकारी देनी पड़ेगी। इसके लिए आपको पुराना uan (Universal Account Number) आैर पुराना पीएफ नंबर देना होगा। यदि आपका यूएएन आधार आैर बैंक खाते के साथ लिंक है आैर पिछली कंपनी ने इसे प्रमाणित कर रखा है तो नर्इ कंपनी के पीएफ खाते में खुद ही ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जब पुराना पीएफ खाता नर्इ कंपनी के पीएफ खाते में ट्रांसफर हो जाएगा, तो इसकी जानकारी भी आपको एसएमएस के जरिए दी जाएगी। इसलिए नर्इ कंपनी में ज्वाइनिंग के बाद पीएफ खाते का पैसा ट्रांसफर कराने के झंझट से बच जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो